राजस्थान के हिण्डोनसिटी मै गरजे पीएम नरेंदर मोदी

कांग्रेस को परेशानी है कि चुनाव चल रहे हैं और रूस मोदी को अवार्ड दे रहा है
राजस्थान के हिण्डोनसिटी मै गरजे पीएम नरेंदर मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा है कि आतंकवाद से निपटने का उनमें दम नहीं था। तब उन्होंने कह दिया कि चुनाव के की वजह से हम IPL नहीं करेंगे। आज तक दो बार ही ऐसा हुआ है जब हिंदुस्तान में लोकप्रिय IPL हिंदुस्तान में नहीं खेला गया। यह बात प्रधानमंत्री मोदी ने आज भाजपा प्रत्याशी मनोज राजौरिया के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही।

पीएम नरेंद्र मोदी राजस्थान के हिण्डोन में जनसभाह
पीएम नरेंद्र मोदी राजस्थान के हिण्डोन में जनसभाह
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि 2009 और 20014 में हुआ। तबकी सरकार आतंकवादियों से कांपती थी। इस बार भी चुनाव चल रहा है, नवरात्रि हुई, रामनवमी हुई, हनुमान जयंती हुई, रमजान आने वाले हैं और आईपीएल  भी चल रहा है।
मोदी ने कहा कि पहले पूंछ दबाकर भाग जाने वाली सरकार थी, और ये मोदी सीना तान के जाता है। आईपीएल  होगा और डटकर होगा। आप गोली चलाओगे तो मोदी गोला चलाएगा।
कांग्रेसियों को आंसू पोछने के लिए रुमाल दे देना
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि अगर कांग्रेस वाले गलती से भी आपके वहां वोट मांगने आएं, तो उन्हें एक छोटा सा रुमाल दे देना और कहना कि यार रोते क्यों हो, ये लो आंसू पोंछने के काम आएगा। सारे कांग्रेसी रो रहे हैं कि मोदी ने ये किया मोदी ने वो किया। कांग्रेस को परेशानी है कि चुनाव चल रहे हैं और अबू धाबी, यूएई  मोदी को अवार्ड देता है। कांग्रेस को परेशानी है कि चुनाव चल रहे हैं और रूस मोदी को अवार्ड दे रहा है। अब पाकिस्तान में बैठे आतंकी भारत में घाव नहीं दे सकते हैं।
ये भी पढ़ें –
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि आपका एक वोट कांग्रेस को मजबूत बनाएगा। हमारी सरकार प्रदेश में पांच साल तक बिजली की दरें नहीं बढ़ाएगी। यह बात मुख्यमंत्री गहलोत ने धौलपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही। गहलोत ने कहा कि हमने छह सौ दवाइयां फ्री कर दी हैं। प्रदेश में अापकी ही सरकार है।
मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि नोटबंदी करके देश की अर्थव्यवस्था का खत्म कर दिया है। मोदी जी नोटबंदी करके महिलाओं और गरीबों की जेब से पैसे निकलवाए । केन्द्र में कांग्रेस सरकार आई तो किसानों के लिए अलग से बजट बनाएंगे। जिससे अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com