अब देश की संसद होगी पेपरलैस…बचेंगे करोडों रूपये

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा कि जल्द ही संसद को पेपरलैस बनाया जाएगा।
अब देश की संसद होगी पेपरलैस…बचेंगे करोडों रूपये
Updated on

नई दिल्ली – लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने बुधवार को सदन में कहा कि जल्द ही लोकसभा को कागजरहित बनाया जाएगा। जिससे कार्यवाही के दौरान इस्तेमाल होने वाले कागजों की उपयोगिता कम करके करोड़ों रुपये बचाए जा सकते हैं। इसके लिए सासंदों को अगले ढाई महीनों तक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

उन्होंने कहा, 'हम चाहते हैं कि अगली हमारी पार्लियामेंट पेपरलेस हो, इसके लिए ढाई महीने आपको इसकी तैयारी करनी है और जब हम ढाई महीने बाद फिर आएं तो संसद के करोड़ों रुपये बचाएं। हमारी कोशिश होनी चाहिए कि संसद के एक-एक पैसे का उपयोग करें।'

इस संबंध में जल्द ही कागज और ई-कॉपी के बारे में सदस्यों की प्राथमिकता पूछी जाएगी फिर उसके अनुसार कागज के प्रयोग में कमी लाई जाएगी। लोकसभा अध्यक्ष ने सांसदों से कहा कि वह संसदीय पत्रों की ई-कॉपी के प्रयोग को प्रोत्साहित करें।

इसे संसद के अगले सत्र से प्रभावी करने की योजना है। जो सदस्य ई-कॉपी के प्रयोग से इनकार करेंगे उन्हें कागज का प्रयोग करने दिया जाएगा। इसके अलावा ओम बिड़ला ने कहा कि अगले सत्र से सांसदों को सदन में उनके भाषण देने के दो घंटे के अंदर मोबाइल पर उसकी क्लिप मिल जाएगी।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com