राजस्थान क्रिकेट एसोसिशन में चुनावी पंगा..

ललित मोदी समर्थन जिला संघ से होने के कारण रामेश्वर डूडी का नामांकन खारिज
राजस्थान क्रिकेट एसोसिशन में चुनावी पंगा..

न्यूज – राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) में इन दिनों मामला गरमाया हुआ है, और बात जब चुनावों की हो तो, ये स्वाभाविक भी है, आरसीए में इन दिनों चुनावों का माहौल है यंहा 4 अक्टूबर को चुनाव होगें।

राजस्थान कांग्रेस में जारी बगावत के बाद पाटी में फिर से खींचतान सामने आयी। बुधवार को नामांकन को लेकर इतना हंगामा हुआ कि देखते ही समझ आ जाता कि अब नेता चुनावी मोड में है।

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को टक्कर देने के लिए मैदान में कांग्रेस नेता रामश्वेर डूडी कुदे..लेकिन चुनाव अधिकारी ने डूडी के नामांकन को खारिज कर दिया। कारण था ललित मोदी से जुडे जिला क्रिकेट संघ से कोई भी चुनाव भाग नहीं ले सकता।

सीपी जोशी गुट के विरोधी रहे रामेश्वर डूडी ने इस बार निशाने पर लिया सीएम अशोक गहलोत को..डूडी ने कहा कि धृतराष्ट्र के पुत्र मोह में महाभारत हो गई थी और अब आरसीए में भी वैसी ही स्थिति बन रही है, चुनाव में सरकारी मशीनरी का दुरूप्रयोग किया जा रहा है,

हाईकोर्ट और लोकपाल के ऑर्डर तक को चुनाव अधिकारी मान नहीं रहें, तीन जिला क्रिकेटों के संबध ललित मोदी के कारण खत्म कर दिये गये जबकि ललित मोदी तो दो साल पहले खुद को क्रिकेट से अलग कर चुके है।

इससे पहले पुलिस ने रामश्वेर डूडी को स्टेडियम में जाने से रोक दिया तो आऱएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने अपने समर्थकों को डूडी का समर्थन करने के लिए वंहा भेज दिया। इसके बाद स्टेडियम के बाहर जमकर हंगामा हुआ।

रामश्वेर डूडी का लगातार पाटी पर आरोप लगाना और बागी तेवर दिखाना ये कांग्रेस पाटी के लिए बडा झटका हो सकता है, बताया तो ये भी जा रहा है कि रामश्वेर डूडी जल्द बीजेपी में भी शामिल हो सकते है।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com