चुनाव से पहले केजरीवाल के दिल्ली से 10 वादें

चुनाव से पहले केजरीवाल के दिल्ली से 10 वादें

दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटों पर 8 फरवरी को वोट डाले जाएंगे, जबकि 11 फरवरी को वोटों की गिनती कि जाएगी,
Published on

न्यूज – दिल्ली में अगले महिने विधानसभा चुनाव होने है, ऐसे में हर पार्टी अपने सारे हथियार आजमाने में लगी है, इसमें सबसे आगे वर्तमान की केजवरीवाल सरकार ही है, दिल्ली के सीएम केजरीवाल का जनता के लिए चुनावों में घोषणापत्र से पहले गारंटी कार्ड लेकर आये है, केजरीवाल के दिल्ली की जनता से 10 वादें किए है, जिसका नाम गारंटी कार्ड दिया गया है, इसे खुद अरविंद केजरीवाल ने रविवार को लॉन्च किया है। केजरीवाल ने बताया कि यह उनका मेनिफेस्टो नहीं है, वो बाद में आएगा।


दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटों पर 8 फरवरी को वोट डाले जाएंगे, जबकि 11 फरवरी को वोटों की गिनती कि जाएगी,
केजरीवाल ने कहा है कि इसमें जो घोषणाएं हैं वह कुछ पहले से चल रही हैं कुछ आने वाले समय में लागू होगी। चलिए बताते है केजरीवाल के इस गांरटी कार्ड में 10 वादें कौन कौन-से है,

  1. 24 घंटे बिजली जारी रहेगी, 200 यूनिट फ्री बिजली दी जा रही है वो भी जारी रहेगी, हाईटेंशन तारों के जंजाल से दिल्ली को मुक्त कराने का सकंल्प भी केजरीवाल ने लिया है,
  2. हर घर में टोटी से पानी पहुंचेगा, 24 घंटे नल में पानी मिलेगा, ताकि बिना आरो के पानी पी सकें, 20,000 लीटर पानी मुफ्त रहेगा
    3 .दिल्ली में पैदा होने वाले हर बच्चे को ग्रैजुएशन तक अच्छी शिक्षा की जिम्मेदारी सरकार की होगी- चाहे स्कूल प्राइवेट हो या सरकारी
  3. दिल्ली के हर नागरिक को अच्छे से अच्छा इलाज और मुफ्त इलाज की गारंटी – नए मोहल्ला क्लिनिक, पॉलीक्लिनिक खोलेंगे
  4. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यातायात लागू करने की जिम्मेदारी सरकार की होगी- दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क बनेगा, बसें ज्यादा खरीदी जाएंगी, महिलाओं की सुरक्षा का भी इंतजाम होगा, महिलाओं को फ्री बस यात्रा अगले पांच साल जारी रहेगी, स्टूडेंट्स को भी फ्री यात्रा दी जाएगी
  5. प्रदूषण को कम करने की हरसंभव कोशिश कि जाएगी – 2 करोड़ से ज्यादा पेड़ लगेंगे, यमुना नदी को भी प्रदूषण से मुक्ति दिलाएंगे, केजरीवाल ने कहा पांच साल के अंत में आप सभी को यमुना में डुबकी लगवा दूंगा,
  6. दिल्ली कचरा मुक्त होगी करना है – गली, नाली और रास्तों को भी कचरें से करेंगे
  7. महिला सुरक्षा के लिए डेढ़ लाख कैमरे लग चुके हैं, डेढ़ लाख और लगाएंगे, स्ट्रीट लाइट भी लगाएंगे, मोहल्ला मार्शल लगाएंगे जैसे बसों में मार्शल लगे हैं
  8. कच्ची कॉलोनी में सड़क, पानी, नाली, सीसीटीवी, स्ट्रीट लाइट, मोहल्ला क्लिनिक बनाने का वादा
  9. झुग्गीवालों को जहां झुग्गी है वहीं मकान बनाकर देने का वादा केजरीवाल ने किया है।
    अंत में केजरीवाल ने कहा कि वह साइन करके गारंटी कार्ड दे रहे हैं और ये सभी बातें सुविधाएं दिल्ली वालों को मिलेंगी। उन्होंने कहा कि ये केजरीवाल की 10 गारंटी है, बाद में मेनिफेस्टो आएगा।
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com