इंदौर में स्वास्थ्य कर्मियों पर हुए हमले पर बोले, कुमार विश्वास “जान बचाने निकले देवदूतों पर जहालत का आक्रमण”?

कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ते जा रहा है और हर दिन कोविड-19 के मामलों में बड़ा इजाफा देखने को मिल रहा है।
इंदौर में स्वास्थ्य कर्मियों पर हुए हमले पर बोले, कुमार विश्वास “जान बचाने निकले देवदूतों पर जहालत का आक्रमण”?

न्यूज – एक तरफ पूरा देश कोरोना के समय काम कर रहे लोगों के लिए दुआएं कर रहा है वहीं देश में कई जगहों पर स्वास्थ्य कर्मियों पर हमले हो रहे, अब ऐसी ही खबर आयी है मध्यप्रदेश के इंदौर से, इंदौर में हेल्थ वर्कर की टीम के साथ मारपीट और उन पर पत्थरबाजी के मामलें में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट कर घटना का विरोध किया है। जहां स्वास्थ्य कर्मियों पर पथराव किया गया था।

कुमार विश्वास ने इस घटना पर रोष प्रकट करते हुए लिखा, जान बचाने निकले देवदूतों पर जहालत का आक्रमण। जी दोहरा रहा हूँ, बस एक ही रास्ता बचा है। ऐसा न हो कि देर हो जाए और कोई रास्ता ही न बचे।

आपको बतां दे कि देश में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ते जा रहा है और हर दिन कोविड-19 के मामलों में बड़ा इजाफा देखने को मिल रहा है।

कुमार विश्वास ने लिखा जान बचाने निकले देवदूतों पर जहालत का आक्रमण ? @PMOIndia @HMOIndia @drharshvardhan जी दोहरा रहा हूँ, बस एक ही रास्ता बचा है "Test-Test-Test" और  "Emergency-Emergency-Emergency" ऐसा न हो कि देर हो जाए और कोई रास्ता ही न बचे  "निसिचर हीन करउँ महि भुज उठाइ पन कीन्ह।"

कोरोना संकट के इस दौर में खतरनाक महामारी के कहर से जहां लोगों की जान बचाने के लिए स्वास्थ्यकर्मी अपनी जान की बाजी लगा कर डटे हुए हैं, मगर वहीं कुछ लोग ऐसे हैं जो उन पर पत्थर बरसा रहे हैं और अजीबो-गरीब बरताव कर रहे हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com