लॉकडाउन से जयपुर में 8 हज़ार करोड़ का कारोबार होगा प्रभावित

प्रदेश के सभी व्यापारिक संगठनाें ने 31 मार्च तक लाॅकडाउन काे अपना समर्थन प्रदान किया है,संगठनाें का लाेगाें से आग्रह- सभी अपने घरों में ही रहें, अतिआवश्यक कार्य हो, तभी घर से बाहर जाएं
लॉकडाउन से जयपुर में 8 हज़ार करोड़ का कारोबार होगा प्रभावित

न्यूज़- प्रदेश काे 31 मार्च तक लाॅकडाउन करने से इस अवधि के दाैरान 20 हजार कराेड़ रुपए के काराेबार काे नुकसान पहुंचने का अंदेशा है। इसके साथ ही जयपुर में भी लगभग आठ हजार कराेड़ रुपए के काराेबार काे झटका लगेगा।

रविवार से 31 मार्च तक प्रदेश के सभी व्यापारिक और काराेबारी प्रतिष्ठान भी बंद रहेंगे। फाेर्टी के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल के अनुसार यह कदम आम लाेगाें के लिए जहां लाभकारी हैं। वहीं बिजनेस सेक्टर के लिए प्रतिकूल ताे रहेंगे ही। मार्च माह के साथ ही वित्त वर्ष की समाप्ति भी हाेती है जिससे काराेबार पर अधिक असर पड़ने की आशंका है। वैसे, प्रदेश के सभी व्यापारिक संगठनाें ने 31 मार्च तक लाॅकडाउन काे अपना समर्थन प्रदान किया है। राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के अध्यक्ष बाबूलाल गुप्ता के अनुसार 31 मार्च तक प्रदेश की सभी 247 मंडियां भी बंद रहेंगी।

शनिवार काे जयपुर में सर्राफा बाजार समेत अधिकांश बाजार लगभग बंद रहे। फोर्टी संरक्षक सुरजाराम मील, राजस्थान चैंबर ऑफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्री के महासचिव के.एल. जैन, जयपुर व्यापार संघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल, महामंत्री सुरेंद्र बज, जयपुर व्यापार मंडल के संरक्षक रवि नैयर, सुरेश सैनी, पवन गोयल व अध्यक्ष ललित सिंह सांचैरा, ऑल राजस्थान दुकानदार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष किशाेर कुमार टांक व जयपुर अध्यक्ष सुरेश सैनी के अनुसार अब सभी काराेबारी प्रतिष्ठान इस लाॅक डाउन के दाैरान बंद रखे जाएंगे। इन संगठनाें ने लाेगाें से आग्रह किया कि सभी अपने घरों में ही रहें। अतिआवश्यक कार्य हो, तभी घर से बाहर जाएं।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com