रवि शास्त्री फिर बने टीम इंडिया के कोच..

कपिल देव बोल कोहली से नहीं पूछा गया उनसे पूछा जाता तो पूरी टीम की राय लेनी पडती..
रवि शास्त्री फिर बने टीम इंडिया के कोच..

डेस्क न्यूज – कपिल देव की अगुआई वाली क्रिकेट सलाहकार समिति ने भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच एक बार फिर से रवि शास्त्री को चुना इस समिति में कपिल देव के अलावा पूर्व महिला क्रिकेट कप्तान शांता रंगास्वामी और अंशुमन गायकवाड़ शामिल हैं।

कपिल देव ने कहा, "हमने कोच का पद भरने के बाद सर्वसम्मति से निर्णय लिया, इसलिए हमें थोड़ा समय लगा। नंबर दो पर न्यूजीलैंड के माइक हेसन हैं और फिर नंबर एक पर रवि शास्त्री है, जिसकी आप सब को उम्मीद थी। जबकि नंबर तीन पर टॉम मूडी रहे,

कपिल देव ने ये भी कहा कि कोच के लिए उन्होनें टीम के कप्तान विराट कोहली से कोई राय नही ली है यदि कोहली की राय लेते तो फिर पुरी टीम की राय लेनी पडती।

आखिर रवि शास्त्री टीम इंडिया के कोच की रेस में सबसे आगे कैसे निकल गये। चलिए ये भी जानते है..

रवि शास्त्री का 2017 में टीम इंडिया के मुख्य कोच बने थे और कोच बनने के बाद से ही टीम इंडिया का प्रर्दशन अच्छा रहा। इस दौरान पिछले साल भारत ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पहली बार टेस्ट सीरीज जीती। और रवि शास्त्री के कोच रहते हुए भारत ने 21 टेस्ट में से 13 में जीत दर्ज की। टी20 अंतरराष्ट्रीय में तो प्रदर्शन और भी बेहतर रहा जहां भारत ने 36 में से 25 मैचों में जीत दर्ज की। एकदिवसीय में भी भारतीय टीम 60 में से 43 मुकाबले जीतकर एक सफल टीम रही। रवि शास्त्री के पहले कार्यकाल में टीम इंडिया ने 70 फीसदी अंतरराष्ट्रीय मैचों में जीत दर्ज की।

इनमें दो एशिया कप खिताब, ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने जैसी उपलब्धियां भी शामिल हैं। भारतीय टीम इस वक्त टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर है। टीम इंडिया हालांकि इग्लैंड में हुए विश्व कप 2019 में सेमीफाइनल से न्यूजीलैंड से हार गई थी।

रवि शास्त्री का पहला कार्यकाल विश्व कप के बाद खत्म हो गया था, लेकिन वेस्टइंडीज दौरे को देखते हुए उनके कार्यकाल को 45 दिनों तक के लिए बढ़ा दिया गया था।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com