Baaghi 3 First Show में थिएटर आधे भी नहीं भरे हो, सकता है नुक्सान

Baaghi 3 First day First Show : 'बागी 3' को रात वाले शो में परिवार नहीं मिलते दिख रहे हैं, भीड़ भी कम है।
Baaghi 3 First Show में थिएटर आधे भी नहीं भरे हो, सकता है नुक्सान

न्यूज़- Baaghi 3 First day First Show : 'बागी 3' आज जिन हालात में रिलीज हुई है वो ठीक नजर नहीं आ रहे हैं। चार दिन पहले जिस फिल्म की एडवांस बुकिंग खुल जाए और पहले दिन के शो एक तिहाई भी नहीं भर पा रहे हों तो आप क्या अंदाजा लगाएंगे। इस फिल्म को जबरदस्त स्केल पर रिलीज किया गया लेकिन शो खाली चल रहे हैं। बता दें कि इस फिल्म को 4400 से ज्यादा स्क्रीन्स पर भारत में रिलीज किया गया है। इस तादाद पर यह फिल्म कम से कम 45 करोड़ रुपए रोज कमाने की कूबत रखती है। ऐसे में अगर शो आधे भी भरे तो 20 करोड़ रुपए तो इसकी जेब में आना ही है, लेकिन ऐसा होता दिख नहीं रहा।


पहले दिन चले सुबह के शो जो हालात बयां कर रहे हैं उससे लग रहा है कि इसे 17 करोड़ की कमाई पहले दिन हो सकती है। शाम के शो अगर पैक चलते हैं तो मामला अलग हो सकता है। लेकिन इसकी उम्मीद कम है। शाम के शो तभी भरते हैं जब परिवार किसी फिल्म को देखने आते हैं। अभी कोरोना वायरस और बच्चों की परीक्षा के कारण यह होने से रहा।
एक बुरा पक्ष यह भी सामने आ रहा है कि फिल्म को लोग पसंद नहीं कर रहे हैं। इसे कमजोर बताया जा रहा है। समीक्षाओं में भी इसे औसतन दो स्टार रेटिंग मिल रही है। समीक्षक इसे घोर नकली फिल्म बता रहे हैं। इस बार टाइगर अपने भाई के लिए बागी हुए हैं। हीरोइन को तो यहां कोई काम ही नहीं मिला है।

'बागी 2' से तुलना करें तो यह फिल्म बेहद हल्की नजर आती है। इसमें ना तो कोई रोमांस है ना रोमांस। अहमद खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर के लीड रोल हैं। रितेश देशमुख ने टाइगर के भाई का रोल किया है।
बता दें कि रिलीज से पहले जानकार मान रहे थे कि इस फिल्म को जबरदस्त ओपनिंग मिलेगी और कम से कम 25 करोड़ रुपए की कमाई ये करेगी। आशंका यह भी जताई गई थी कि भारत में बढ़ता Coronavirus का खतरा भी इस फिल्म की कमाई पर असर डाल सकता है। सरकार लोगों से कह रही है कि वो भीड़ में जाने से बचें।

अंदाजा यह भी था कि इस बार Baaghi 3 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है क्योंकि 'वॉर' के बाद टाइगर बड़ा नाम हो गए हैं। अभी तो यह दूर की कौड़ी है।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com