ये नई कार चलेगी मात्र 60 रुपये में 100 किमी…

कंपनी ने 1,000 रुपये की रिफंडेबल राशि में इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है।
ये नई कार चलेगी मात्र 60 रुपये में 100 किमी…

डेस्क न्यूज़ – चीन की कंपनी FAV Haima ने ऑटो एक्सपो में अपनी सस्ती इलेक्ट्रिक कार पेश की है। Haima Bird E1 EV हैचबैक चीन में Aishang EV 360 नाम से जाना जाती है। खास बात यह होगी कि यह 10 लाख से कम कीमत में उपलब्ध होगी। कंपनी ने 1,000 रुपये की रिफंडेबल राशि में इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है।

डाइमेंशन

हैचबैक EV1 दिखने में मारूति सुजुकी वैगनआर जैसी है। वहीं इसकी चारों तरफ बॉडी क्लैडिंग दी गई है। साथ ही अलॉय व्हील्स मिलेंगे। इसकी लंबाई 3680 एमएम, 1570 एमएम और 1530 एमएम है। इसका व्हीलबेस 2340 एमएम का है।

दो एयरबैग्स मिलेंगे

इसका केबिन काफी मॉडर्न है और कई खास मॉड्यूलर इक्विपमेंट मिलेंगे। इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर तो होंगे ही, साथ ही इस सेगमेंट में सबसे बड़ा बूट स्पेस मिलेगा। यह 5-सीटर होगी और इसमें दो एयरबैग्स मिलेंगे।

60 रुपये में 100 किमी की दूरी

इसकी रेंज की बात करें, तो यह दो वेरियंट 200 किमी और 300 किमी में मिलेगी। शुरुआत में कंपनी केवल 200 किमी वेरियंट को ही लॉन्च करेगी। इसमें 20.42 kWh और 28.5 kWh की बैटरी मिलेगी, 95 एनएम का टॉर्क देगी। 100 फीसदी चार्ज होने में 9 से 11 घंटे का वक्त लेगी। वहीं इसकी टॉप स्पीड 120 किमी प्रति घंटा की होगी। कंपनी का दावा है कि केवल 60 रुपये में 100 किमी की दूरी तय की जा सकेगी।

कीमत 10 लाख रुपये

फिलहाल बाजार में आने में यह 12 से 15 महीने का वक्त लेगी। कंपनी इसकी एक्स शोरूम कीमत 10 लाख रुपये के आसपास रखेगी। कंपनी प्रथम चरण में इसे सीकेडी रूट के जरिए भारत में लाएगी। मानेसर में इसे असेंबल किया जाएगा। वहीं दूसरे चरण में इसे भारत में ही बनाया जाएगा। वहीं इसका मुकाबला Mahindra eKUV100 जैसी इलेक्ट्रिक कारों से होगा।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com