जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों पर हुए आतंकी हमले की दूसरी बरसी पर सुरक्षाबलों ने एक बड़ी साजिश नाकाम की है।
खबरों के मुताबिक, जम्मू में 7 किलो विस्फोटक बरामद किया गया है।
यह विस्फोटक जम्मू बस स्टैंड से बरामद हुआ है।
इस मामले में पुलवामा जिले के ही एक शख्स को गिरफ्तार भी किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आतंकवादी एक बड़े हमले को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहे थे।
जम्मू-कश्मीर: बस स्टैंड जहां से आज विस्फोटक सामग्री बरामद हुई।
इस मामले को लेकर शाम साढ़े 4 बजे जम्मू जोन के आईजीपी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं।
हालांकि, मामले को लेकर अभी तक ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।
धमाकों से बस के परखच्चे उड़ गए
वही : प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमें अपने सुरक्षा बलों पर गर्व है। उनकी बहादुरी से पीढ़ियों को प्रेरणा मिलती रहेगी। 14 फरवरी, 2019 को पाकिस्तानी आतंकियों ने पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया था। जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे। हादसा उस वक्त हुआ, जब सीआरपीएफ जवान 78 वाहनों में सवार होकर जम्मू से श्रीनगर जा रहा थे।
इस दौरान विस्फोटकों से भरी एक कार के काफिले में घुसने से सीआरपीएफ की बस की टक्कर हो गई। जिसके बाद धमाकों से बस के परखच्चे उड़ गए।
ये परियोजनाएं इनोवेशन और स्वदेशी के उदाहरण हैं, जो विकास को बढ़ावा देगा
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि चेन्नई शहर उत्साह, उर्जा और क्रियेटिविटी से भरपूर है। आज कई इन्फ्रास्ट्रक्च र परियोजनाओं का शुभारंभ किया गया है। ये परियोजनाएं इनोवेशन और स्वदेशी के उदाहरण हैं, जो विकास को बढ़ावा देगा ।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि चेन्नई मेट्रो चरण-एक परियोजना वैश्विक महामारी के बावजूद निर्धारित समय पर पूरी हुई है। इसका सिविल निर्माण गतिविधियों को भारतीय ठेकेदारों द्वारा पूरा किया गया था, जो आत्मनिर्भर भारत का प्रतीक है।
Second anniversary of Pulwama attack : देश ने शहीदो को किया नमन, स्वदेश निर्मित टैंक अर्जुन आज होगा राष्ट्र को समर्पित
Like and Follow us on :