इस यूनिवर्सिटी से करें पीजी में आवेदन, एडमिशन प्रक्रिया जल्द होगी शुरू

पीजी, यूजी, और रूलेट में एक जून से शुरू होगी एडमिशन प्रक्रिया
इस यूनिवर्सिटी से करें पीजी में आवेदन, एडमिशन प्रक्रिया जल्द होगी शुरू

जयपुर – राजस्थान विश्वविद्यायल के पोस्ट ग्रेजुशन कोर्स के प्री-एंट्रेस टेस्ट के लिए आवेदन की प्रकिया 1 जून से शुरू होगी। राजस्थान विश्वद्यालय के अलग-अलग पीजी कोर्स के लिए करीब 3400 से अधिक सीटें है, इन पर एट्रेंस एग्जाम ली जाएगी, यूआरएटीपीजी एग्जाम के लिए  फेज में आवेदन लिए जाते है। पहले फेज में 1 से 10 जून तक आवदेन होंगें। इसके बाद 14 से 22 जून तक प्री- एंट्रेंस टेस्ट आयोजित होगे।

यूआरएटीपीजी -2019

प्री-एंट्रेस टेस्ट 70 नंबरों का होगा तथा 30 नंबरस्नातक में प्राप्त नंबरों का प्रतिशत होगा। इसके बाद दुसरे फेज की प्रकिया शुरु होगी।इसके बाद इन की कर्टऑफ माक्स जारी होगें और एडमिशन प्रक्रिया शुरू होगी, यह प्रक्रिया जुलाई तक पुरी होगी।

इस बार विश्वविद्यालय प्रशासन ने फीस में भी बढोत्तरीकि है फीस में 100 रूपये की बढोत्तरी की गई है। एक विद्यार्थी तीन विषयों की परीक्षादे सकता है। एक विषय के 700 रुपये, दो के लिए 900रूपये, तीन के लिए 1100 रूपये देने होगें। दुसरे फेज के आवेदनके लिए 100 रूपये देने होगें।

छात्र यूआरएटीपीजी -2019 से संबधित पुरी जानकारी राजस्थान विश्वविद्यालय की इस ऑफिशियल बेवसाइट से प्राप्त कर सकते है।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com