एससीओ समिट में मोदी के डिनर में तैयार की गई स्पेशल वेज थाली

शंघाई सहयोग संगठन में चीन,रूस के बाद किर्गीस्तान के राष्ट्रपति के साथ हुई अलग से बैठक
एससीओ समिट में मोदी के डिनर में तैयार की गई स्पेशल वेज थाली

बिश्केक – शंघाई सहयोग संगठन सम्मेलन में किर्गीस्तान के राष्ट्रपति और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच बातचीत हुई, किर्गीस्तान के राष्ट्रपति सूरोनबे जीनबेकोव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच बैठक हुई। यह बैठक बिश्केक में इंडिया-किर्गिस्तान बिजनेस फोरम को लेकर हुई। इस दौरान पीएम मोदी ने राष्ट्रपति जीनबेकोव को शुक्रिया कहते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच प्राचीन संबंध रहे हैं।

व्यापार और निवेश के संदर्भ में हम इन संबंधों का और विस्तार चाहेंगे। व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए पांच साल की योजना तैयार है। पीएम मोदी ने द्विपक्षीय निवेश समझौता को लेकर कहा कि भारत के आर्थिक विकास और प्रौद्योगिकी में उन्नति दुनिया भर में विकास का प्रमुख कारण हैं।

इसके अलावा, भारत के युवा और अन्वेषक भारत के 5 ट्रिलियन डॉलर के लक्ष्य को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इससे पहले सम्मेलन में सभी सदस्यों ने आतंकवाद पर बड़ा संदेश दिया। एसएसीओ समिट में इस दौरान सभी सदस्य देशों ने आतंकवाद को लेकर सभी सदस्यों ने साझा घोषणापत्र जारी किया है। साथ ही 14 समझौतों पर भी हस्ताक्षर हुए।

पीएम मोदी के लिए डिनर में कि‍र्गिस्‍तान के राष्‍ट्रपति ने बनवाई ये 'स्‍पेशल वेज डिश'

मोदी को मिली खाने में स्पेशल थाली

किर्गिस्‍तान की राजधानी में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन यानी एससीओ शिखर सम्‍मेलन में भाग लेने वाले वैश्विक नेताओं के लिए गुरुवार को देश के राष्ट्रपति सोरोनबे जेनेबकोव द्वारा एक भव्य किर्गीज रात्रिभोज का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी देशों के नेताओं ने इस भव्‍य भोज की सराहना की,

खास बात यह है कि इस भोज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए विशेष शाकाहारी भोजन तैयार किया गया था। भोजन में वेजिटेबल सलाद, वेज पुलाव और मिठाई में विशेष पाई भी बनाई गई थी।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com