कमलनाथ सरकार ने लापरवाही के चलते 3 अधिकारियों को किया निलंबित

महेश्वर विधानसभा क्षेत्र के तीन पंचायत सचिव और एक रोजगार सहायक को लापरवाही के चलते निलंबित करने का निर्देश दिया
कमलनाथ सरकार ने लापरवाही के चलते 3 अधिकारियों को किया निलंबित

भोपाल – लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद अब कमलनाथ सरकार की मंत्री एक्शन मोड में आ गई हैं. प्रदेश की चिकित्सा शिक्षा और संस्कृति मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ ने गृह जिले के अपने महेश्वर विधानसभा क्षेत्र के तीन पंचायत सचिव और एक रोजगार सहायक को लापरवाही के चलते निलंबित करने का निर्देश दिया है.

विकास और समस्याओं की समीक्षा के लिए मंत्री साधौ ने शुक्रवार को एसडीएम और सीईओ की मौजूदगी में अधिकारियोंं और कर्मचारियों की बैठक बुलाई थी.

इस दौरान तीन पंचायत सचिव और रोजगार सहायक अनुपस्थित थे. बैठक में मंत्री साधौ ने चेतावनी देते हुए कर्मचारियों और अधिकारियों को आपना रवैया बदलने की हिदायत दी. प्रदेश सरकार की वरिष्ठ महिला मंत्री साधौ ने फटकार लगाते हुए स्पष्ट शब्दों में कहा कि अब लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

मंत्री साधौ ने इस दौरान खुला मंच के तर्ज पर आमजन की समास्या भी सुनी और मौके पर निराकरण के निर्देश भी दिए. इस दौरान मण्डलेश्वर में 9 करोड़ की लागत से 30 बिस्तर के बनने वाले आयुर्वेदिक अस्पताल का निरीक्षण भी किया.

मंत्री साधौ ने कहा कि कमलनाथ सरकार की सोच है शासन की योजना का लाभ ग्रामीणों को मिले. साथ ही गड़बड़ी न हो.

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com