कर्नाटक कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार खतरे में

पूर्व पीएम एच.डी देवगौडा ने कहा कर्नाटक में कभी भी हो सकते है चुनाव
कर्नाटक कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार खतरे में

बेगलौंर – लोकसभा चुनावों में मिली शिकस्त के बाद कांग्रेस के अंदर तकरार तो चल ही रही है, वही अब उनके समाने गंठबधन दलों से मिल रही चुनौती को झेल पाना कठिन हो गया है। ऐसे में कर्नाटक में सरकार गिरने के कगार पर आ गई है।

दोनो दलों के बीच अब मतभेद खुलकर सामने आ गये है। पूर्व पीएम और जेडीएस के अध्यक्ष एचडी देवगौडा ने कहा कि कर्नाटक में जल्दी मध्यावधि चूनाव हो सकते है।

एच देवगौड़ा के इस बयान के बाद सियासी राजनीति में हलचल और तेज हो गई है। इस बयान से प्रदेश की गठबंधन सरकार पर भी अब खतरा मंडराने लगा है।

इस बीच देवगौड़ा ने यह भी कहा कि वह पहले ही सूबे में जेडीएस और कांग्रेस गठबंधन के समर्थन में नहीं थे। पूर्व पीएम ने दो टूक कहा कि सोनिया गांधी ने उनसे इस गठबंधन के लिए निवेदन किया था, जिसके बाद उन्होंने सहमति जताई थी। 

लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद से ही कर्नाटक में सत्तारूढ़ जेडीएस और कांग्रेस के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। पिछले दिनों ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने पार्टी नेतृत्व को सलाह दी थी कि वह जेडीएस से गठबंधन खत्म कर ले। अब देवगौड़ा ने कांग्रेस पर हमला बोला है।

देवगौड़ा ने कहा, 'इसमें कोई संदेह नहीं है कि मध्यावधि चुनाव होगा। उन्होंने (कांग्रेस) कहा था कि वे पूरे 5 साल सरकार का समर्थन करेंगे लेकिन अब उनका व्यवहार देखिए।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com