खाता खोलने की उम्मीद में आज वेस्टइंडीज से भिडेगी दक्षिण अफ्रीका

क्रिकेट विश्वकप में 2003 के बाद से वेस्टइंडीज से नही हारा दक्षिण अफ्रीका
खाता खोलने की उम्मीद में आज वेस्टइंडीज से भिडेगी दक्षिण अफ्रीका

लंदन – वर्ल्ड कप में सोमवार को वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच साउथैम्पटन में होगा। दक्षिण अफ्रीका इस विश्वकप में अबतक एक भी मैच नही जीत पाई है। ऐसे मे उसके सामने अपना जीत का खाता खोलना सबसे बडी चुनौती है। वही वेस्टइंडीज ने अबतक दो मैच खेले है एक में जीत ओर एक में हार का सामना करना पडा है।

दक्षिण अफ्रीका अपने पहले ही मैच में इग्लैंड से हार गया था, उसके बाद बांग्लादेश और भारत से शिकस्त खानी पडी थी। वेस्टइंडीज की टीम ने पहले मैच में कमाल की गेंदबाजी  करते हुए पाकिस्तान को छोटे से स्कोर पर ढेर कर दिया था। लेकिन दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के सामने घुटने टेक दिये।

वर्ल्ड कप में अबतक दोनों टीमों के बीच 6 मुकाबले हुए है जिनमें से 4 दक्षिण अफ्रीका और दो वेस्टइंडीज ने जीते है। 2003 के वर्ल्ड कप के बाद वेस्टइंडीज की टीम ने दक्षिण अफ्रीका को विश्वकप में नही हराया है। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के लिए एकमात्र  मौका यही है कि वह वेय्टइंडीज के खिलाफ अपने विजयी अभीयान को जारी रखें।

दोनो टीमें अबतक एकदिवसीय मैचों में 61 बार आमने-सामने हुई है इनमें से 44 बार दक्षिण अफ्रीका और मात्र 15 बार वेस्टइंडीज को जीत मिली है। इंग्लैंड में दोनों टीमों के बीच अब तक 2 मैच हुए हैं। उसमें वेस्टइंडीज ने एक अपने नाम किया,एक मुकाबला टाई रहा।

टीमें


वेस्टइंडीज : 

जेसन होल्डर (कप्तान), फैबियान एलेन, कार्लोस ब्रैथवेट, डॉरेन ब्रावो, शेल्डन कॉटरेल, शेनोन गैब्रिएल, क्रिस गेल, शिमरॉन हेटमायर, शाई होप, इविन लेविस, एश्ले नर्स, निकोलस पूरन, केमार रोच, आंद्रे रसेल, ओसाने थॉमस


 
दक्षिण अफ्रीका :

 फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), रसी वान डर डुसेन, जेपी डुमिनी, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वाइन प्रीटोरियसकगिसो रबाडा, लुंगी एंगिडी, इमरान ताहिर, एडेन मार्कराम, तबरेज शम्सी, क्रिस मॉरिस

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com