गर्मी से उत्तर भारत बेहाल, कई राज्यों मे तापमान 44 के पार

राजस्थान के श्रीगंगानगर में तापमान ने रिकॉर्ड तोडा, पारा पहुंचा 49 के पार,
गर्मी से उत्तर भारत बेहाल, कई राज्यों मे तापमान 44 के पार

दिल्ली – गर्मी ने भारत के उत्तरी राज्यों में लगातार कोहराम मचा रखा है। भारत के 10 राज्यों में शुक्रवार को तापमान 44 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया। वही मौसम विभाग एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, पश्चिम से आ रही शुष्क हवाएं और  प्री-मॉनसून की घटनाएं न होने से तापमान लगातार तेजी से बढ़ रहा, वही जगहों पर लू चलने लोग घऱों से बाहर नही निकल पा रहें।

राजधानी दिल्ली सहित देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी और लू का प्रकोप जारी है. इन दिनों करीब आधा हिंदुस्तान भीषण गर्मी की चपेट में है. कई इलाकों में तापमान 50 डिग्री को छू रहा है. राजधानी दिल्ली में भी गर्मी ने कहर बरपा रखा है और तेज धूप की यह मार अभी जारी रहेगी.

मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में 3 जून तक तापमान 44-45 डिग्री सेल्सियस के आस-पास बना रहेगा यानी इस दौरान हीट वेव जारी रहेगी. उसके बाद चार जून की रात से बादलों की आवाजाही के बीच राहत की संभावना है.

मौसम ने लागतर तीखे तेवर अपना रखे है।  देश के 10 राज्यों में शुक्रवार को तापमान 44 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है। इनमें राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, तेलंगाना और महाराष्ट्र शामिल हैं। राजस्थान के श्रीगंगानगर में 85 साल में पहली बार सबसे ज्यादा तापमान 49.6 डिग्री दर्ज किया गया। इससे पहले जून 1934 में तापमान 50 डिग्री दर्ज किया गया था। उधर, जम्मू में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रहा।

हिमाचल के शिमला समेत पूरे उत्तर भारत में लू चल रही है. गर्मी हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है. शिमला में तापमान 30 डिग्री को छू गया है तो वहीं चंडीगढ़ में तापमान 44 को पार कर गया है. हरियाणा के नारनौल में तापमान 47 डिग्री पर पहुंच गया है. वहीं, भीषण गर्मी के बीच कई जगह पानी की किल्लत भी पैदा हो गई है.

इससे पहले दिल्ली में भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों से ऊपर चढ़ता पारा शुक्रवार को 47 डिग्री पर जा पहुंचा. नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी तापमान 45 से 46 डिग्री के बीच दर्ज किया गया,

मौसम विभाग का अनुमान है कि इस बार पारा पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ सकता है. मौसम विभाग की मानें तो अगले एक हफ्ते तक गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com