गहलोत-डोटासरा का आज कोटा-बूंदी-टोंक दौरा,अधिकारियों की लग सकती है क्लास जाने क्यों ?

अलग-अलग संबंधित विभागों के अधिकारियों से अब तक हुए एक्शन और प्रोग्रेस की जानकारी ली जाएगी।
गहलोत-डोटासरा का आज कोटा-बूंदी-टोंक दौरा,अधिकारियों की लग सकती है क्लास जाने क्यों ?

राजस्थान के मुख़्यमंत्री के आज तीन दौरे है वही जिस तरह से मुख़्यमंत्री अशोक गहलोत ने पेट्रोल डीज़ल के दाम काम किये है उसको लेकर प्रदेश वासियो को बड़ी राहत मिली है। गहलोत अपने दौरे के दौरान कई अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे और पट्टों को लेकर फीड बैक ले सकते है।

मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष इन दो दिनों में 7 जिलों के गांवों में प्रशासन की ओर से अभियान के तहत ग्रामीणों के लिए की गई व्यवस्थाओं को देखेंगे। गांव के लोगों और पंच-सरपंच, प्रधान, क्षेत्रीय विधायक से बड़ी समस्याओं को जानेंगे। उनके समाधान के लिए जिला कलेक्टर,डिविजनल कमिश्नर और अलग-अलग संबंधित विभागों के अधिकारियों से अब तक हुए एक्शन और प्रोग्रेस की जानकारी ली जाएगी।

आज कोटा-बूंदी-टोंक के दौरे पर गहलोत-डोटासरा

गहलोत और डोटासरा आज सुबह 10 बजे जयपुर से हेलीकॉप्टर के जरिए कोटा रवाना होंगे। सुबह 11 बजे कोटा के पीपल्दा के जोरावरपुरा गांव में प्रशासन गांवों के संग अभियान के शिविर में विजिट करेंगे और ग्रामीणों की सुनवाई करेंगे। दोपहर 12.30 बजे बूंदी जिले के हिण्डौली में ठीकरदा गांव पहुंचकर वहां के शिविर का जायजा लेंगे। दोपहर 2 बजे टोंक के उनियारा में बोस-रिया गांव के शिविर में पहुंचने का कार्यक्रम है। दोपहर 3.30 बजे इस दौरे के बाद जयपुर पहुंचे का कार्यक्रम है।

18 नवम्बर को धौलपुर-करौली-भरतपुर-दौसा का दौरा

18 नवम्बर को मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दोनों सुबह 10 बजे हेलीकॉप्टर से रवाना होकर सुबह 11 बजे धौलपुर पहुंचेंगे। धौलपुर के बाड़ी में सिंगोराई गांव में प्रशासन गांव के संग अभियान के शिविर का जायजा लेकर वहां जनसुनवाई करेंगे। दोपहर 12.30 बजे करौली जिले के कोंडर में लगे शिविर में जाएंगे। दोपहर 2 बजे भरतपुर के वैर में ललिता मूड़िया के शिविर और दोपहर 3.30 बजे दौसा के बोरोदा में लगे शिविर का जायजा लेंगे। बोरोदा से शाम 4.30 बजे रवाना होकर शाम 5 बजे दोनों नेताओं का जयपुर वापसी का कार्यक्रम है।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com