जानें, क्यों? वापस मंगाए एपल ने मैकबुक प्रो

एपल ने 13-इंच, 15-इंच स्क्रीन वाले मैकबुक प्रो वापस मंगाए
जानें, क्यों? वापस मंगाए एपल ने मैकबुक प्रो

डेस्क न्यूज (एसआई) मैकबुक में लगातार बैटरी के गर्म होने और लंबे समय तक तापमान अधिक बने रहने के कारण एपल ने 13 इंच और 15 इंच वाले मैकबुक वापस मंगा लिए है। ऐसा यूजर्स के साथ कोई अनहोनी ना हो इसलिए किया गया है।

इसे लेकर एपल की तरफ से कुछ साफ नहीं किया गया है। मैकबुक प्रो में समस्या है या सिर्फ कुछ यूनिटस् में, एपल ने अपनी औपचारिक साइट पर मैकबुक के सीरियल नंबर्स भी जारी किए है।

सितंबर 2015 से फरवरी 2017 के बीच बेचे गए मैकबुक प्रो की बैटरी में गर्म होने की प्रॉब्लम है। इन्ही मैकबुक को वापस लेने का फैसला किया गया है। इस दौरान कंपनी ने कितनी यूनिट सेल की, इस बात की जानकारी नहीं है। एपल ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर मैकबुक के सीरियल नंबर्स भी जारी किए हैं। यहां से यूजर्स अपनी मैकबुक को चेक कर सकते हैं। यूजर्स इन सभी मैकबुक की बैटरी को फ्री में चेंज करेगी। इसके लिए मैकबुक सर्विस सेंटर पर छोड़नी होगी।

कंपनी ने कहा है कि यदि आपके मैकबुक की बैटरी खराब है और उसे एपल के सर्विस सेंटर पर ला रहे हैं, तब हो सकता है कि उसे बदलने में 2 सप्ताह यानी करीब 14 दिन का वक्त लग जाए। कंपनी ने ये भी साफ किया है कि बैटरी बदलने से डिवाइस की वारंटी नहीं बढ़ाई जाएगी।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com