ट्रेनिंग सेन्टर में दौड़ के दौरान राजस्थान के चार कांस्टेबलों की अचानक तबियत बिगडी , एक ने दम तोड़ा।

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में 1173 अभ्यर्थियों का चयन हुआ था
ट्रेनिंग सेन्टर में दौड़ के दौरान राजस्थान के चार कांस्टेबलों की अचानक तबियत बिगडी , एक ने दम तोड़ा।

रायपुर – छतीसगढ़ के भिलाई में सीआईएसएफ के ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग ले रहे राजस्थान पुलिस के चार कांस्टेबलों की द्रौड के दौरान तबियत खराब हो गई। जिसमें क कांस्टेबल ने दम तोड़ दिया।दम तोडने वाले कांस्टेबल का नाम मोहनलाल है।

कुछ दिनों पहले जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में 1173 अभ्यर्थियों का चयन हुआ था।

इनमें से 900 पुरुष जवान छत्तीसगढ़ में ट्रेनिंग ले रहे हैं। मोहनलाल जयपुर के पावटा के किडारोद गांव के रहने वाले थे। आरोप है कि मोहनलाल के परिजनों को उसकी तबीयत बिगड़ने की सूचना तीन दिन तक नहीं दी गई।

हालांकि पुलिस अफसरों ने इससे इनकार किया है। मोहनलाल का करीब एक साल पहले ही विवाह हुआ था। उनकी पत्नी कृष्णा करीब 9 माह से गर्भवती हैं जो प्रसव के लिए अस्पताल में भर्ती हैं। कांस्टेबल अजय व सोहन का इलाज जारी है, जबकि एक कांस्टेबल को अस्पताल से छुट्‌टी मिल गई।

ट्रेनिंग सेंटर पर 2 जून का आउटडोर परीक्षा शुरू हुई थी। इस परीक्षा में 10 किलोमीटर की द्रौड़ रखी गई थी। सुबह 6.30 बजे दूसरे चरण की दौड़ में मोहनलाल,अजस व सोहनलाल समेत चार जवानों की तबीयत खराब हो गई।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com