डेयरी व्यापारी से लूट कर भागे शातिर आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, 12 घंटे में पुलिस ने दबोचा

मंगलवार को उदयपुर के सवीना थाना में डेयरी व्यापारी को रोककर चाकू से हमला कर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने महज़ 12 घंटे में गिरफ्तार कर लिया।
डेयरी व्यापारी से लूट कर भागे शातिर आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, 12 घंटे में पुलिस ने दबोचा

मंगलवार को उदयपुर के सवीना थाना में डेयरी व्यापारी को रोककर चाकू से हमला कर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने महज़ 12 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी युवकों ने 2 अगस्त को ही एक डेयरी संचालक के साथ मारपीट कर लूट की थी। पुलिस पूछताछ कर और भी जानकारी जुटा रही है।

पुलिस कर रही मामले की छानबीन

थानाधिकारी रविन्द्र चारण ने बताया कि विजय नागदा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 2 अगस्त की रात वे अपनी दूध की डेयरी से घर जा रहे थे। रास्ते मे 2 बदमाश स्कूटी पर आए और रास्ता रोक कर लूट की नियत से चाकू से हमला कर घायल कर दिया। बदमाश विजय की जेब में से 1000 रु नकद ले कर भाग गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्वरित कार्यवाही करते हुए बताए गए हुलिए और मुखबिर तंत्र से मिली जानकारी से आरोपियों की पहचान पता की।

चारण ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने वारदात करना स्वीकार किया। रणजीत टांक और अरुण जेदीया की गिरफ्तारी के बाद उनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है, ताकि ओर वारदातों के बारे में पता किया जा सके।

बकरा चाेरी के 3 साल पुराने विवाद में किसान की हत्या

मांडवा थाना क्षेत्र के रूपाणी गांव में मंगलवार दाेपहर 5 लोगों ने किसान कऊचाराम (48) पुत्र गोपी बुंबरिया की हत्या कर दी। बकरा चोरी के तीन साल पुराने झगड़े में आरोपियों ने पहले तीर चलाए, कुल्हाड़ी से वार किए। फिर कऊचाराम को कुएं में धकेलकर मार डाला। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 4 फरार हैं।

कउचाराम का रिश्तेदार चेताराम बुंबरिया प्रत्यक्षदर्शी था। पता चलते ही पुलिस पहुंची और काऊचाराम का शव कुएं से निकाला। रूपाणी के बोतिया फला निवासी आरोपी बाबू पुत्र अंबिया बुंबरिया काे बाखेल के जंगल से गिरफ्तार किया।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com