पुलिस भर्ती की नियुक्ति की मांग कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

2013 में हुई थी पुलिस की भर्ती परीक्षा, लेकिन नियुक्ति नहीं मिलने से नाराज है अभ्यार्थी
पुलिस भर्ती की नियुक्ति की मांग कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

लखनऊ –पुलिस भर्ती 2013 में अब तक नियुक्ति न दिए जाने को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों में से पांच ने प्रदर्शन के दौरान जहर खा लिया। जिससे हड़कंप मच गया। आननफानन में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवया गया।

पुलिस परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों पर सोमवार को लखनऊ में पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. अभ्यर्थी विधानसभा के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे और ज्वॉइनिंग लेटर की मांग कर रहे थे.इस दौरान पुलिस ने जब प्रदर्शन कर रहे युवकों को हटाने का प्रयास किये तो वे पुलिस पर भड़क उठे. हालात को बेकाबू होता देख पुलिस ने प्रदर्शनकारियों ने पर लाठीचार्ज कर दिया। 

अभ्यर्थी प्रदीप यादव भदोही का रहने वाला है। वह सिविल अस्पताल में भर्ती है। वहीं, चार अभ्यर्थियों को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उनका इलाज जारी है।

बर्लिंगटन चौराहे के पास हुए लाठीचार्ज के बाद प्रदर्शनकारियों को बसों में भरकर ईको गार्डेन ले जाया गया।ताल ले जाया गया।
अचानक हुए लाठीचार्ज से वहां भगदड़ मच गई. इस लाठीचार्ज ने तीन युवकों के सिर पर चोट लगी, जबकि कई घायल बताये जा रहे हैं,



 पुलिस भर्ती मुख्यालय घेरने की कोशिश करने वालेअभ्यर्थियों में भारी आक्रोश है. बता दें कि वर्ष 2013 में यूपी पुलिस ने सिपाही भर्ती के मामले में अब तक नियुक्तिन मिलने से नाराज चयनित 11786 अभ्यर्थी काफी लम्बे समय से नियुक्ति दिलाने जाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. इससे पहले अभ्यर्थियों ने आज हुसैनगंज स्थित भर्ती बोर्ड मुख्यालय घेरे का ऐलान किया था


यूपी पुलिस में खाली पड़े पदों को लेकर 2013 में खाली पद निकाले गए थे, 11786 पुलिस भर्ती के लिए लाखों अभ्यर्थियों ने आवेदन कि था। उनकी परीक्षा हुई और नौ महीने पहले अभ्यर्थियों की मेडिकल जांच भी हो गई लेकिन उन्हें अभी तक नियुक्ति पत्र नहीं मिला.

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com