फेसबुक के बाद इंस्टाग्राम विवादों में, लाखों सिलेब्रिटीज का डाटा लीक

टेकक्रंच की रिपोर्ट में दावा - मुंबई की सोशल मीडिया मार्केटिंग फर्म चैटरबॉक्स ने किया डाटा ट्रेस.
फेसबुक के बाद इंस्टाग्राम विवादों में, लाखों सिलेब्रिटीज का डाटा लीक

नई दिल्ली – सोशल मीडिया कंपनियों पर लगातार डेटा चोरी का आरोप लगता रहा है। पहले फेसबुक और अब इंस्टाग्राम पर डेटा चोरी का आरोप लगा है। मुंबई की सोशल मीडिया मार्केटिंग फर्म चैटरबॉक्स ने यह डेटा ट्रेस किया है। ऐसे में अब फोटो शेयरिंग कंपनी इंस्टाग्राम विवादों में घिरती नज़र आ रही है।

बताया जा रहा है कि करीब 4.9 करोड़ सिलेब्रिटीज का पर्सनल डेटा चोरी हुआ है। इसमें सबसे ज्यादा सोशल मीडिया पर अपना अलग प्रभाव रखनें वाले सिलेब्रिटीज का डेटा बताया जा रहा है। टेकक्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक उनके पास मौजूद डेटाबेस फूड ब्लॉगर्स, खेल,राजनीती और सिनेमा से जुड़े  लोगो का हो सकता है। जो डेटा लीक हुआ है उसमें उनके फॉलोवर्स की संख्या, प्रोफाइल फोटो, लोकेशन जैसी पर्सनल सूचनाए शामिल है। टेकक्रंच द्वारा चैटरबॉक्स की रिपोर्ट छापने के बाद तुरंत कंपनी ने डेटाबेस को ऑफलाइन कर दिया।

बताया जा रहा कि इसकी जानकारी सबसे पहले सिक्यॉरिटी रिसर्चर अनुराग सेन को मिली थी, उन्होंने यह जानकारी टेकक्रंच को दी। यूजर्स के डेटा को एक्सपोज करने वाली सोशल मीडिया मार्केटिंग फर्म चैटरबॉक्स अपने  अकाउंट पर स्पॉन्सर्ड कॉन्टेंट को पोस्ट करने के लिए सिलेब्रिटीज को भुगतान करती है।

यह खबर के बाहर आने के बाद इंस्टाग्राम के प्रवक्ता ने कहा कि इंस्टाग्राम ने इस मामले को गंभीरता से लिया है, और इसकी जांच कि जा रही है। उन्होंने बताया कि अभी इस बात की जानकारी सामने नहीं आयी कि चार्टबॉक्स के  डेटाबेस में फोन नंबर और ईमेल इंस्टाग्राम से चोरी हुए है या नही,

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com