भयकंर गर्मी से देश में बिगड़े हालात, केरला एक्सप्रेस में गर्मी से चार यात्रियों की मौत,

68 तीर्थ यात्रियों का जत्था उत्तर भारत घुमने का बाद वापस जा रहा था, गर्मी ने बीच में रोकी सांसे...
भयकंर गर्मी से देश में बिगड़े हालात, केरला एक्सप्रेस में गर्मी से चार यात्रियों की मौत,

झांसी – गर्मी लागातार देश में रिकॉर्ड बना रही है, इसलिए पूरा देश मानसून का इंतजार कर रहा है। इसी बीच अब खबर गर्मी से परेशानी में डालने वाली आ रही है। झांसी में सोमवार को गर्मी से 4 लोगो की मौत हो गई।

नई दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से केरल के त्रिवेंदम जा रही केरला एक्सप्रेस के शयनयान कोच में 4 यात्रियों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यात्री आगरा से कोयम्बटूर जा रहे थे, अन्य यात्रियों ने बताया कि ट्रेन जब आगरा से ग्वालियर की तरफ जा रही थी तो अचानक पांच यात्रियों की तबियत बिगड़ गई।

इनमें से 4 यात्रियों की मौत हो गई। एक यात्री को झांसी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतकों के शव को झांसी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतारा गया।

दक्षिण भारत के 68 तीर्थयात्रियों का जत्था उत्तर भारत की यात्रा के बाद तमिलनाडु लौट रहा था। यह सभी यात्री दोपहर आगरा केंट से ट्रेन में सवार हो गए। यात्री ट्रेन के एस-8 व एस-9 कोच में यात्रा कर रहे थे। 

साथी यात्रियों ने बताया कि दस दिन पहले हम सभी 68 लोग तमिलनाडु से वाराणसी और आगरा घूमने आए थे। कल शाम केरला एक्सप्रेस (12626) से वापस लौट रहे थे। सभी एस-8 व एस-9 कोच में थे।

केरला एक्सप्रेस सोमवार की शाम करीब 4 बजे ग्वालियर आई। इस दौरान ट्रेन के एस-8 और एस-9 कोच में यात्रियों को भीषण गर्मी के कारण घबराहट होने लगी। इससे पहले कि उनके साथी कुछ समझ पाते, ट्रेन झांसी के लिए रवाना हो गई।

इस दौरान जब ट्रेन डबरा-झांसी के बीच गुजर रही थी, तभी ट्रेन में सवार 5 लोगों की तबियत काफी बिगड़ गई। इसकी सूचना उन्होंने ट्रेन में मौजूद टीटीई को दी।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com