भारत की कूटनीतिक जीत, जल्द भारत लाया जा सकता है मेहुल चोकसी

भारत की कूटनीतिक जीत, जल्द भारत लाया जा सकता है मेहुल चोकसी

एंटीगुआ के पीएम का ऐलान, रद्द होगी मेहुल चोकसी की नागरिकता

नई दिल्ली – पंजाब नेशनल बैंक के 14 हजार करोड़ रूपये विदेश भागने वाला मेहुल चौकसी जल्द ही भारत की गिरफ्त में हो सकता है। भारत के लगातार दबाव के बाद एंटीगुआ के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने मेहुल चौकसी की नागरिकता रद्द करने का फैसला लिया है। एंटीगुआ ने प्रधानमंत्री ने कहा कि उनके देश में अपराधियों को जगह नही दी जा सकती।

 हालाकि भारत से इसे बारें में किसी भी तरह  की प्रतिक्रिया नहीं आयी है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि उन्हें अभी इसकी कोई जानकारी नहीं है और वह इसपर कोई कॉमेंट नहीं करेंगे। बताया जा रहा है कि भारत के पास अभी तक किसी भी प्रकार की औपचारिक जानकारी सामने नहीं आयी है।

 कुछ दिन पहले ही जांच एजेंसियों ने चोकसी के बीमार होने के दावे पर एयर ऐम्बुलेंस के जरिए वापस लाने का प्रस्ताव भी दिया था। बता दें कि जांच के लिए भारत आने से इनकार करते हुए चोकसी ने कहा था कि वह स्वास्थ्य कारणों से भारत यात्रा नहीं कर सकता, लेकिन जांच में मदद करने के लिए तैयार हैं। 

 बता दें कि जयशंकर ने गुजरात से बीजेपी की तरफ से राज्यसभा उम्मीदवार के तौर पर आज पर्चा भरा है।
पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) को लगभग 14 हजार करोड़ रुपये का चूना लगाकर चोकसी विदेश फरार हो गया था।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com