भारत ने न्युजीलैंड के साथ वार्मअप से शुरू किया, किक्रेट विश्वकप अभियान

इग्लैंड में विश्वकप के अभ्यास मैच हुए शुरु...इग्लैंड में विश्वकप के अभ्यास मैच हुए शुरु...
भारत ने न्युजीलैंड के साथ वार्मअप से शुरू किया, किक्रेट विश्वकप अभियान

लंदन – विश्वकप 2019 शुरू होने में अब 5 दिन का समय बचा है। सभी टीमें इग्लैंड पहुंच चुकी है और विश्वकप की तैयारियों में लगी है। विश्वकप की तैयारियों के चलते भारत न्युजीलैंड आज केनिंग्टन ओवल मैदान में पहला वार्मअप मैच खेल रहें है।

अब तक भारत और न्यु़जीलैंड के बीच तीन वार्मअप मैच खेले गए है, दो में न्युजीलैंड एक में भारत को जीत मिली है।

आज खेले जा रहे मैच का लाइव स्ट्रीमिंग यंहा देख सकते है…

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है

आज के मैच की टीम

भारत

रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, विजय शंकर,एमएस धोनी, केदार जाधव, हार्दिकपांड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी,जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, लोकेश राहुल, दिनेश कार्तिक, कुलदीपयादव, युज़वेंद्र चहल,

न्यूजीलैंड

 कॉलिनमुनरो, मार्टिन गप्टिल, केन विलियमसन,टॉम ब्लंडेल, रॉस टेलर, हेनरीनिकोल्स, जिमी नीशम, मिचेल सैंटनर,लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी, मैट हेनरी, कॉलिन डीग्रैंडहोम, टॉम लाथम, ईश सोढ़ी,

भारत और न्यु़जीलैंड अब तक आईसीसी के कार्यकर्मोंसे पहले वार्म अप खेलते रहे है, 2011 में आईसीसी विश्वकप सेपहले दोनों के बीच अभ्यास मैच खेला गया था इस मैच में भारत ने न्युजीलैंड को 117 रनसे हराया था।

2015 आईसीसी विश्वकप से पहले भी एक अभ्यास मैच दोनोंके बीच  खेला गया था इस मैच में न्युजीलैंडने भारत को 103 रन से हराया था।

इसके बाद 2017 में आईसीसी चेंपियन ट्राफी में खेलेगए वार्म अप मैच में भी न्युजीलैंड ने भारत को हराया था। इस मैच में न्युजीलैंड नेपहले बल्लेबाजी करते हुए करते 189 रन बनाए थे। जवाब में भारत 129/3 रन ही बना सका। और 60 रन से हार गया। अब तक दोनों टीमों के बीच खेले गए वार्मअपमैचों में खास बात ये रही कि तीनों ही मैच पहले खेलने वाली टीम ने जीतें।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com