मन की बात ; पीएम मोदी ने अमर शहीदों के साथ वीर माताओं को भी नमन किया

आज 67वीं बार मन की बात कार्यक्रम में देश की जनता को संबोधित किया ।
मन की बात ; पीएम मोदी ने अमर शहीदों के साथ वीर माताओं को भी नमन किया

डेस्क न्यूज. पीएम मोदी ने मन की बात में कहा कि आज का दिन बहुत खास है. आज कारगिल विजय दिवस है, 21 साल पहले आज के दिन करगिल में हमारी सेना ने भारत की जीत का झंडा लहराया था. कारगिल का युद्ध किन परिस्थितियों में हुआ था, वह भारत कभी नहीं भूल सकता, पीएम मोदी ने अमर शहीदों के साथ वीर माताओं को भी नमन किया ।

ANI
ANI

भारत की भूमि हथियाने दुस्साहस

पीएम मोदी ने कहा- भारत और पाकिस्तान से अच्छे संबंधों के लिए प्रयासरत था, दुष्ट का स्वभाव भी होता है, हर किसी से बिना वजह दुश्मनी करना ऐसे स्वभाव के लोग जो हित करता है, उसका भी नुकसान ही सोचते हैं. इसलिए भारत की मित्रता के जवाब में पाकिस्तान के द्वारा पीठ में छुरा भोंकने की कोशिश हुई थी, लेकिन इसके बाद जो भारत की वीर सेना ने जो पराक्रम दिखाया उसे पूरी दुनिया ने देखा."

भारत के वीरो के ऊंचे हौसले की जीत

पीएम मोदी ने आगे कहा, "जीत पहाड़ों की ऊंचाई कि नहीं भारत के वीरो के ऊंचे हौसले की हुई, वीर माताओं के प्यार के बारे में एक दूसरे को बताए शहीदों की वीरता के बारे में एक दूसरे को बताएं ।

गरीब और असहाय व्यक्ति के बारे में सोचना चाहिए

महात्मा गांधी का मंत्र था कि किसी को कोई दुविधा हो तो उसे क्या करना क्या ना करना, उसे भारत के सबसे गरीब और असहाय व्यक्ति के बारे में सोचना चाहिए. जो वह करने जा रहा है. उससे उस व्यक्ति की भलाई होगी या नहीं होगी ।

कोरोना एक बड़ा खतरा

पीएम ने कहा-  हमारे देश में मृत्यु दर भी विदेशों से कम. हमें कारोना से बहुत ही ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है, चेहरे पर मास्क लगाना या गमछे का प्रयोग करना दो गज़ की दूरी हाथ धोना कहीं पर थूकना नहीं साफ सफाई का पूरा ध्यान यही हमारे हथियार हैं ।

Like and Follow us on :

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com