महिलाओं के बाद वरिष्ट नागरिकों को केजरीवाल सरकार का तोहफा, धार्मिक स्थलों की करवायेगें मुफ्त यात्रा

देश के पांच धार्मिक स्थलों का बनाया रूट, सरकार 15 जून को कर सकती है योजना लांच
महिलाओं के बाद वरिष्ट नागरिकों को केजरीवाल सरकार का तोहफा, धार्मिक स्थलों की करवायेगें मुफ्त यात्रा

नई दिल्ली – मेट्रों और डीटीसी बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा का तोहफा देने के बाद दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने एक ओर तोहफा दिया है। इस बार का तोहफा बुजूर्गो के लिए है। दिल्ली सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त में यात्रा कराने का फैसला लिया है।

केजरीवाल सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त यात्रा कराने कै लिए आईआरसीटीसी से स्पेशल ट्रेन की मांग की है। ट्रेन मिलने के बाद सबसे पहले पंजाब के स्वर्ण मंदिर की यात्रा करायगी। ट्रेन दिल्ली के सफदरगंज रेलवे स्टेशन से रवाना होकर सबसे पहले अमृतसर पहुंचेगी।

योजना का लाभ उठाने के लिए दिल्ली सरकार पोर्टल से आवेदन कर सकते है। इसकी हार्डकॉपी को स्थानीय विधायक से प्रमाणित कराना होगा। जो आवेदनकर्ता ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहे वे विधायकों के ऑफिस जाकर सुविधा का लाभ उठा सकते है। एक बार की यात्रा में करीब एक हजार लोग शामिल होगें।

दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत के मुताबिक, योजना के तहत 5 राज्यों के तीर्थ स्थलों की पहचान की गई है। हर यात्रा में एक हजार यात्री होंगे। इसके लिए आईआरसीटीसी से करार किया गया है। योजना का एलान बीते साल किया गया था।

सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों से विधायकों के जरिये आवेदन मंगाए गए थे। एक रूट के लिए न्यूनतम एक हजार आवेदन आने के बाद लिस्ट तैयार होगी। पंजाब रूट के लिए आवेदकों की संख्या पूरी हो गई है।

इस योजना के जो रूट तैयार किए गये है। उनमें स्वर्ण मंदिर-वाघा बार्डर अनंतपुर साहिब (पंजाब),
हरिद्वार-ऋषिकेश-नीलकंठ (उत्तराखंड),मथुरा-वृंदावन-आगरा-फतेहपुर सीकरी (उत्तर प्रदेश),पुष्कर-अजमेर (राजस्थान),जम्मू-वैष्णो देवी (जम्मू-कश्मीर) है।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com