महिला विश्वकप 2021 का कार्यक्रम तय, न्यूजीलैंड में होगा टूर्नामेंट

आईसीसी महिला क्रिकेट में 50-50 ओवर का यह चौथा वर्ल्डकप
महिला विश्वकप 2021 का कार्यक्रम तय, न्यूजीलैंड में होगा टूर्नामेंट

डेस्क न्यूज(एसआई) – 2021 में न्यूजीलैंड में होने वाले महिला क्रिकेट विश्वकप को लेकर आईसीसी ने कार्यक्रम तय कर दिया है। महिला वर्ल्डकप का आयोजन 2021 में 30 जनवरी से 20 फरवरी तक होगा। इस आईसीसी के टूर्नामेंट में चार टीमों को सीधे प्रवेश मिलेगा, बाकि की टीमों को क्वालिफायर करना होगा।

आईसीसी महिला क्रिकेट का ये कुल 12 वां वर्ल्ड कप होगा। वही 50-50 ओवर का यह चौथा वर्ल्डकप होगा। विश्व कप का आयोजन न्यूजीलैंड में होगा। टूर्नामेंट में आईसीसी महिला चैम्पियनशिप की टॉप-4 टीमों को सीधे तौर पर प्रवेश मिलेगा। न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने मंगलवार को कहा कि 21 दिन के अंदर 31 मैच खेले जाएंगे। फाइनल मुकाबला 20 फरवरी को होगा।

न्यूजीलैंड में यह 50 ओवर का चौथा आईसीसी टूर्नामेंट होगा। इससे पहले न्यूजीलैंड दो बार 1992 और 2015 में पुरुष वर्ल्ड कप और एक बार 2000 में महिला वर्ल्ड कप की संयुक्त या अकेले मेजबानी कर चुका है।

महिला वर्ल्ड कप में कुल सात टीमें हिस्सा लेंगी। इसमें आईसीसी महिला चैम्पियनशिप की टॉप-4 टीमों को सीधे तौर पर प्रवेश मिलेगा। चैम्पियनशिप की अंक तालिका में अभी टॉप चार टीमें ऑस्ट्रेलिया (22 अंक), गत चैंपियन इंग्लैंड (22), भारत (16) और दक्षिण अफ्रीका (16) हैं।

अन्य तीन टीमों को क्वालिफायर के जरिए दूसरा मौका मिलेगा। क्वालिफायर में बांग्लादेश और आयरलैंड के अलावा अफ्रीका, अमेरिका, एशिया, पूर्व एशिया प्रशांत और यूरोप की क्षेत्रीय क्वालिफायर टीमें भी हिस्सा लेंगी।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com