लोकसभा के बाद आज राज्यसभा में बोलेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा था जिन्हें जमानत मिली है वो एंजाय करें
लोकसभा के बाद आज राज्यसभा में बोलेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली – मंगलवार को लोकसभा में कांग्रेस पाटी पर जमकर वार करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर आज राज्यसभा में कांग्रेस पाटी को घेरते दिखेंगें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को राज्यसभा में भाषण देगें।

वे सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा समाप्त करेगें। इस प्रस्ताव को सोमवार को भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने स्थानांतरित किया था। बुधवार को इस विषय पर चर्चा करेगें। जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समापन भाषण देंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में मंगलवार को कहा कि जो लोग अधिक ऊंचाई पर चले गये है, उनको जमीन पर लोग तुच्छ दिखाई देते है।

कांग्रेस पाटी पर तंज कसते हुए मोदी ने कहा हमारी सरकार एकमात्र ऐसी सरकार है जो अब तक की सभी सरकारों के योगदान को याद करती है, मोदी ने कहा वे एकमात्र ऐसे प्रधानमंत्री जिन्होनें लालकिले से केंद्र और राज्यों कि सरकारों की बात की, लेकिन कांग्रेस ने खुद अपनी सरकारों के नाम नही लिये, खुद की सरकारों की उपलब्धियां बताई हो,

मोदी ने आपातकाल पर बोलते हुए कहा कि आज 25 जून है बहुत लोगों को तो यह भी नही पता की 25 जून क्या है।

 राहुल गांधी पर तंज कसते हुए मोदी ने कहा कि हमें कहा जाता है जेल में डालों, जेल में डालों यह आपातकाल नहीं है जो हम जेल में डाले, ये लोकतंत्र है न्यायपालिका अपना काम करेगा, जिन्हें जमानत मिली वो एंजाय करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com