वर्ल्डकप 2019 : पिछले 20 साल में इग्लैंड से नहीं हारा श्रीलंका

वर्ल्डकप में आज मेजबान इग्लैंड का मुकाबला श्रीलंका से
वर्ल्डकप 2019 : पिछले 20 साल में इग्लैंड से नहीं हारा श्रीलंका

लंदन मेजबान इग्लैंड और श्रीलंका के बीच शुक्रवार को लीड्स में मुकाबला होगा, कमाल की बात ये है कि विश्वकप में इग्लैंड पिछले 20 सालों में श्रीलंका को नहीं हरा पाया। ऐसे में आज मेजबान होने के नाते इग्लैंड के पास श्रीलंका को हराने का शानदार मौका है।

इग्लैंड का मुकाबला श्रीलंका से लीड्स के मैदान में खेला जाएगा। मेजबान इग्लैंड ने अबतक विश्वकप में शानदार प्रर्दशन किया है। और केवल एक मैच हारा है। 

वहीं श्रीलंका विश्वकप में अबतक कुछ खास नही कर पाई है।और केवल एक मैच जीत पाई है। अभी तक श्रीलंका का इग्लैंड के मौसम ने भी साथ नहीं दिया। जिससे बारिश ने श्रीलंका के दो मैच धो दिये।

अबतक दोनों टीमों के बीच वर्ल्डकप में 10 मैच हुए है, जिसमें से 6 इग्लैंड और 4 श्रीलंका ने जीते है। दोनो टीमें एकदिवसीय मैचों में 74 बार आमने-सामने हुए है। जिसमें 36 इग्लैंड और 35 श्रीलंका ने जीते है।

टीमें


इंग्लैंड –इयॉन मॉर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोइन अली, क्रिस वोक्स, लियम प्लंकेट, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, टॉम करन, मार्क वुड, जेम्स विंस, लियम डॉसन।

श्रीलंका –दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुसल मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा, नुआन प्रदीप, अविष्का फर्नांडो, सुरंगा लकमल, लसिथ मलिंगा, एंजेलो मैथ्यूज, जीवन मेंडिस, कुसल परेरा, थिसारा परेरा, मिलिंडा श्रीवर्धना, लाहिरू थिरिमाने, इसुरू उदाना, जेफ्री वांडर्से।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com