वर्ल्डकप 2019 : मेजबान इग्लैंड से आस्ट्रेलिया का मुकाबला आज

आखिर 10 वनडे मैचों में से 9 मैच इग्लैंड ने जीते है, ऐसे में इग्लैंड का मनोबल इस मैच में काफी ऊंचा है।
वर्ल्डकप 2019 : मेजबान इग्लैंड से आस्ट्रेलिया का मुकाबला आज

लंदन – विश्वकप में मंगलवार को मेजबान इग्लैंड का सामना ऑस्ट्रेलिया से लॉर्ड्समें होगा। दोनो टीमों का अबतक टूर्नामेंट में प्रर्दशन शानदार रहा है, जंहा ऑस्ट्रेलिया अंक पायदान में पहले स्थान पर मौजूद है वही इग्लैंड चौथे स्थान पर मौजूद है। यह मैच दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपुर्ण है।

अब तक हुए विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया के मैचों में स्मिथ-डेविड वार्नर को लेकर दर्शकों ने खुब हुंटिग की है, और आज मेजबान इग्लैंड से मुकाबले में यह जारी रह सकता है। भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में भी दर्शकों ने हुंटिग की थी, जिसे विराट कोहली ने रूकवाया था। इग्लैंड के कप्तान इयॉन मार्गन ने कहा कि दर्शक पैसे खर्च करके मैच देखने पहुंचते है ऐसे में इग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच में ऐसा होता है तो हम दर्शकों को रोकगें नही।

दोनों टीमों के बीच अबतक विश्वकप में सात बार मुकाबले हुए है जिनमें से ऑस्ट्रेलिया ने 5 और इग्लैंड ने 2 मैचों में जीत हासिल की है। वही दोनों टीमों के बीच 147 एकदिवसीय मैच हुए है इसमें से 81 ऑस्ट्रेलिया और 61 इग्लैंड ने जीते है।

बात करें दोनों टीमों के बीच आखिर 10 वनडे मैचों की तो 9 मैच इग्लैंड ने जीते है, ऐसे में इग्लैंड का मनोबल इस मैच में काफी ऊंचा है।

ऑस्ट्रेलिया इस वर्ल्डकप में सिर्फ भारत से हारा है वही इग्लैंड पाकिस्तान और श्रीलंका से शिकस्त खा चुका है।

टीमें

ऑस्ट्रेलिया – एरॉन फिंच (कप्तान), जेसन बेहरेनडॉर्फ, एलेक्स केरी, नाथन कूल्टर नाइल, पैट कमिंस, उस्माना ख्वाजा, नाथन लियोन, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, मिशेल स्टार्क, मार्क्स स्टोइनिस, एडम जम्पा।

इंग्लैंड –इयॉन मॉर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोइन अली, क्रिस वोक्स, लियम प्लंकेट, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, टॉम करन, मार्क वुड, जेम्स विंस, लियम डॉसन।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com