वर्ल्डकप 2019 : सेमीफाइनल की दौड में बने रहने के लिए श्रीलंका को जीत जरूरी..

श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच विश्वकप में मुकाबला आज
वर्ल्डकप 2019 : सेमीफाइनल की दौड में बने रहने के लिए श्रीलंका को जीत जरूरी..

लंदन – विश्वकप में सेमीफाइनल की दौड से बाहर हो चुकी दक्षिण अफ्रीका का शुक्रवार को श्रीलंका से मुकावला होगा। यह मैच चैस्टर ले स्ट्रीट में होगा। हालाकि श्रीलंका की टुर्नामेंट में उम्मीदें अभी भी बरकरार है ऐसे में उसे पुरे जोश और होश के साथ मैदान में उतरना होगा।

श्रीलंका के इस विश्वकप में अभी 6 मैचों में 6 अंक है और वह वह सात वें स्थान पर है। श्रीलंका ने अब दो मैच जीते है वही दो मैचों में हार मिली है। इसके अलावा श्रीलंका के दो मैच बारिश से प्रभावित हुए है।

वही इस विश्वकप में सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए ये क्रिकेट विश्वकप में सबसे बुरा दौर है…हालाकी दक्षिण अफ्रीका ने विश्वकप कभी नहीं जीता और ये सिलसिला फिलहाल जारी रहने वाला है।

दोनों टीमों के बीच विश्वकप में 5 बार आमना-सामना हुआ है जिसमें से 3 बार दक्षिण अफीका और एक बार श्रीलंका ने बाजी मारी है।

श्रीलंका और दक्षिण अफीका वनडे में 76 बार भिडी है जिसमें से 43 बार दक्षिण अफ्रीका और 31 बार श्रीलंका जीता है।

टीमें


श्रीलंका –दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुसल मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा, नुआन प्रदीप, अविष्का फर्नांडो, सुरंगा लकमल, लसिथ मलिंगा, एंजेलो मैथ्यूज, जीवन मेंडिस, कुसल परेरा, थिसारा परेरा, मिलिंडा श्रीवर्धना, लाहिरू थिरिमाने, इसुरू उदाना, जेफ्री वांडर्से

दक्षिण अफ्रीका –फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), रसी वान डर डुसेन, जेपी डुमिनी, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वाइन प्रीटोरियस, कगिसो रबाडा, लुंगी एंगिडी, इमरान ताहिर, एडेन मार्कराम, तबरेज शम्सी, क्रिस मॉरिस

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com