शेयर बाजार में बहार, सेंसेक्स में 311 अंकों की बढ़त

आज सुबह से ही शेयर बाजार ने सतर्क शुरूआत की.
शेयर बाजार में बहार, सेंसेक्स में 311 अंकों की बढ़त

कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन आज मंगलवार को शेयर बाजार बढ़ोतरी के साथ हरे निशान पर बंद हुआ. बीएसई का सेंसेक्स 311.098 अंकों की बढ़त के साथ 39,434 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 96.80 अंकों की बढ़त के साथ 11,796 के लेवल पर बंद हुआ.

आज सुबह शेयर बाजार गिरावट के साथ लाल निशान पर ट्रेड कर रहा था. बीएसई का सेंसेक्स सुबह 10:15 बजे 14 अंकों की गिरावट के साथ 39,109 और निफ्टी 2 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 11697 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.

कल कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ. सेंसेक्स 71.53 अंक टूटकर 39,122 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी लाल निशान के साथ 24.45 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ. आज सुबह से ही शेयर बाजार ने सतर्क शुरूआत की.

एशियाई बाजारों में कमजोर संकेतों एवं कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के चलते सोमवार को बीएसई सेंसेक्स एवं एनएसई निफ्टी में कारोबार की शुरुआत सतर्क रुख के साथ हुई. इससे पहले शुक्रवार को बीएसई 407.14 अंक यानी 1.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 39,194.49 अंक और एनएसई का निफ्टी 107.65 अंक या 0.91 प्रतिशत टूटकर 11,724.10 अंक पर बंद हुए थे.

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com