सपा के बाद कांग्रेस पाटी का बड़ा फैसला, एक महिने तक नहीं भेजेगी टीवी चैनलों पर प्रवक्ता

इसलिए राहुल गांधी राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी नाराज बताए जा रहे है।
सपा के बाद कांग्रेस पाटी का बड़ा फैसला, एक महिने तक नहीं भेजेगी टीवी चैनलों पर प्रवक्ता

जंहा एक ओर खबर है कि राहुल गांधी अभी भी इस्तीफे पर अडे हुए है वही कांग्रेस की ओर से अब टीवी में डिबेटस में कोई हिस्सा नही लेगा। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरेजवाला ने टि्वट कर कहा कि कांग्रेस ने अपने प्रवक्ताओं को एक महीने तक टीवी डिबेट में नहीं जाने का आदेश दिया है।

सुरजेवाला ने गुरुवार सुबह ट्वीट किया कि कांग्रेस पाटी ने फैसला किया है कि वह अपने प्रवक्ताओं को एक महीने तक किसी भी टीवी डिबेटे में नहीं भेजेगी। सभी मीडिया चैनल्स या एडिटर से निवेदन है कि वे कांग्रेस के किसी भी नेता को उनके शो में शामिल न करें।

लोकसभा में मिली कांग्रेस को बुरी हार के बाद पुरी पाटी बौखालाई हुई है, लगातार देश में कांगेस के कई बडे नेताओं ने पाटी से इस्तीफें दिये है ऐसे में कांग्रेस के लिए अभी हार से बाहर निकलना उनके लिए बहुत बडी चुनौती है, इससे पहले उत्तर प्रदेश से समाजवादी पाटी ने अपने प्रवक्ताओं को टीवी डिबेट में नही भेजने का फैसला लिया था।

लोकसभा में हार के बाद पाटी  के अन्दर से कई नेताओं के ऐसे बयान आये है जो कांग्रेस पाटी के बडे नेताओ को मुसीबत में डाल सकते है। राहुल गांधी की नाराजगी  भी  खुलकर सामने आयी है। और उन्होने कहा भी है कि मुझ पर बडे नेताओ के पुत्रों को टिकट देने का दबाव बनाया गया।  इसलिए राहुल गांधी राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी नाराज बताए जा रहे है। वही सुत्रों का माने तो राजस्थान में सचिन पायउट और मध्यप्रदेश में ज्योतिराधित्य सिंधिया को सीएम बनाना चाहते थे, यदि वे वंहा सीएम होते तो स्थिति कुछ और हो सकती थी।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com