सरपंच के फार्म हाउस से 40 लाख की अवैध शराब बरामद

शराब हरियाणा से यहां लाकर एकत्रित की जाती थी और फिर यहां से गुजरात और अन्य स्थानों पर सप्लाई की जाती थी।
सरपंच के फार्म हाउस से 40 लाख की अवैध शराब बरामद

उदयपुर राजस्थान में उदयपूर शहर के समीप दरोली गांव में आबकारी विभाग ने एक फार्म हाउस पर छापा मारकर 40 लाख रूपये मूल्य की अवैध शराब बरामद की है।

आबकारी विभाग के उपअधीक्षक राजेन्द्रसिंह जैन ने बताया कि विभाग की दो टीमों ने कल देर रात्रि दरोली सरपंच प्रकाश ड़ांगी के फार्म हाउस पर छापा मारकर हरियाणा निर्मित विभिन्न ब्रांड की अवैध शराब के पांच सौ से अधिक कार्टन बरामद किये। सूत्रों के अनुसार बरामद शराब का बाजार मूल्य लगभग 40 लाख रूपये है।

संभावना जताई जा रही है कि सरपंच यहां पर शराबकी अवैध रिफिलिंग कर आगे बेचा करता था। आबकारी डीएसपी राजेंद्र सिंह जैन ने बताया कि लंबे समय से इस क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री की सूचना मिल रही थी।

एईओ अजय जैन को सोमवार को मुखबिर से सरपंच के फार्म हाउस पर तीन ट्रक भरकर हरियाणा निर्मित शराब का जखीरा पहुंचने की सूचना मिली। इस पर पीओ नाथू सिंह सहित 2 टीमें प्रकाश डांगी के वेलवा स्थित फार्म हाउस पहुंची

उन्होंने बताया कि फार्म हाउस में दो कमरो को तस्करी के लिए लायी गयी शराब का गोदाम बनाया हुआ था। शराब हरियाणा से यहां लाकर एकत्रित की जाती थी और फिर यहां से गुजरात और अन्य स्थानों पर सप्लाई की जाती थी। उन्होंने बताया फार्म हाउस का मालिक प्रकाश डांगी फरार है उसकी तलाश की जा रही।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com