11 sixes बनी फेंटेसी एप्स में भारत की सबसे ज्यादा डाउनलोड की जाने वाली एप

11 sixes के IPL सीजन-14 में हुए लाखों डाउनलोड्स, टी 20 वर्ल्डकप में भी बन रही यूजर्स की पसंद, एक वीक में हुए 4 लाख से ज्यादा डाउनलोड्स
11 sixes बनी फेंटेसी एप्स में भारत की सबसे ज्यादा डाउनलोड की जाने वाली एप
Updated on

एक सर्वें के मुताबिक भारत में हर 10 में से 8 लोग क्रिकेट को पसंद करते हैं। भारत का जितना ​विस्तृत अपना इतिहास है, उतना भारत का क्रिकेट से भी पुराना नाता रहा है। देश में क्रिकेट के प्रति इसी ​दीवानगी ने आईपीएल को जन्म दिया। बीते 14 साल में इंडियन प्रिमियर लीग ने भारतीयों के दिल में खास जगह बनाई तो वहीं आईपीएल के साथ बीते कुछ सालों में देश में फेंटेसी गेमिंग एप्स ने भी क्रिकेट लवर्स में के बीच खास छाप छोड़ चुका है। यही कारण है कि बाकी सभी फेंटेसी एप्स को पछाड़ते हुए 11 sixes ने देश में किसी फेंटेसी एप्स की श्रेणी में सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने की कीर्तिमान बना लिया है।

सिर्फ एक सप्ताह में 4 लाख यूजर्स ने 11 sixes को किया डाउनलोड

बेहतर कैशबैक, फेंटेसी लीग और सटीक कॉन्टेस्ट यूजर्स को देने की बदौलत ही 11 sixes ने महज एक सप्ताह के भीतर ही 4 लाख यूजर्स के स्मार्टफोन में जगह बनाई है। यह देश में अब तक की फेंटेसी एप्स में डाउनलोड किए जाने की श्रेणी में कम समय में सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने का आपने आप में एक माइलस्टोन है। आपको बता दें कि एप ने कई यूजर्स को लखपति और करोड़पति बनने का मौका भी दिया है।

टी 20 वर्ल्ड कप में भी बन रहीं क्रिकेट लवर्स की फर्स्ट चॉइस

11 sixes को यूजर्स आईपीएल के साथ टी 20 वर्ल्ड कप में भी पसंद कर रहे हैं। यही वजह है कि हजारों यूजर्स टी 20 वर्ल्ड कप में मैच के दौरान टीम बनाकर अच्छा खासा कैश प्राइज 11 sixes से जीत रहे हैं।

यूजर्स बने करोड़पति और लखपति

बनारस के यूजर रचित रस्तोगी ने इस आईपीएल सीजन 14 में विभिन्न कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेकर 5 लाख रुपए की राशि जीती। तो वहीं मध्यप्रदेश के दीपेंद्र बैरागी ने 11 सिक्सेज के विभिन्न कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेकर एक लाख 80 हजार की राशि जीत चुके हैं। दीपेंद्र कहते हैं कि मैंने 11 sixes पर जब टीम बनाकर खेलना शुरू किया तो मुझे डर था कि मैं अपनी छोटी सी रकम गवां न दूं, लेकिन जब मैंने एप की हॉट लीग में 750 रुपए की राशि लगाकर टीम बनाई तो मेरे एप के वॉलेट में एक लाख 80 हजार रुपए की विनिंग राशि आ गई, मेरी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मेरा मानना है कि 11 सिक्सेज ने आर्थिक रूप से काफी मदद की है। इसके लिए मैं 11 sixes को धन्यवाद देता हूं। ​

आपको ये खबरें भी रोचक लग सकती हैं – 

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com