11 SIXES पर T20 WORLD CUP में इंडिया के हर मैच में MG HECTOR जीतने का मौका

देशभर के यूजर्स भारत पाक मैच के जश्न के साथ 11SIXES पर टीम बनाकर खेलने के लिए हैं तैयार‚ कल भारत का पहला मैच पाक के साथ होने के कारण 11 SIXES पर MG HECTOR जीतने का उत्साह भी युवाओं में। वहीं बोनस कॉन्टेस्ट में 10 लाख की राशि जीतने का मौका भी
11 SIXES पर T20 WORLD CUP में इंडिया के हर मैच में MG HECTOR जीतने का मौका

T20 WORLD CUP  में 11 SIXES एप पर अब भारत के हर मैच पर यूजर्स फर्स्ट प्राइज के तौर पर MG HECTOR जीत सकेंगे। जी हांǃ यदि आप 11 SIXES एप  T20 WORLD CUP के दौरान इंडिया के हर मैच में टीम बना कर खेलते हैं तो आप फर्स्ट प्राइज के तौर पर सुपर लग्जरी एसयूवी कार MG HECTOR निश्चित तौर पर जीत सकेंगे। इसके लिए आपको 11 SIXES एप पर जाकर भारत के हर मैच के दौरान टीम बनानी होगी। इस कॉन्टेस्ट को लेकर देशभर के युवाओं में एक दिन पहले से ही उत्साह देखने को मिल रहा है। जबकि मैच रविवार को शाम 7:30 बजे होगा।

11 SIXES एप पर इंडिया का फर्स्ट प्राइज विनर बनेगा MG HECTOR ओनर

T20 WORLD CUP के खुमार के साथ यूजर्स का जोश भी परवान पर है‚ ऐसे में 11 SIXES  के यूजर्स का भी उत्साह देखा जा रहा है। हो भी क्यों नाǃǃǃ आखिर बात ही बडे़ प्राइज की है। दरअसल T20 WORLD CUP के  दौरान टूर्नामेंट में इंडियन टीम के हर मैच में  11 SIXES  एप यूजर को MG HECTOR जीतने का मौका दे रहा है। इसके लिए यूजर्स मात्र 49 रुपए की राशि लगाकर खेल सकते हैं।  ये शायद पहला मौका है जब फैंटेसी एप पर लोगों को लग्जरी एसयूवी कार जीतने का मौका मिल रहा है।  आपको बता दें कि ये 11 SIXES की ओर से खास तौर पर  T20 WORLD CUP में लीडरबोर्ड चल रहा है।

बोनस स्पेशल में 10 लाख तक की राशि जीतने का मौका भी खास

इसी तरह 11 SIXES ने यूजर्स के लिए T20 WORLD CUP में बोनस स्पेशल कॉन्टेसट शुरू किया है। इसमें यूजर्स  फर्स्ट प्राइज के तौर पर 10 लाख रुपए तक की राशि जीत सकेंगे। गौरतलब है कि अब तक यूजर्स 11 SIXES पर करोड़ों की राशि जीत चुके हैं। ऐसे में कहीं न कहीं राशि जीत कर यूजर्स को आर्थिक रूप से भी संबल मिल रहा है।

गुजरात के छात्र ने जीती थी एक करोड़ की राशि

हाल ही में कुछ दिन पहले आईपीएल के दौरान गुजरात के जिला अहमदाबाद की ढोलेरा तहसील के रहने वाले 11वीं के छात्र जिग्नेश पटेल ने 11 sixes एप से एक करोड़ तक की राशि जीती थी। करोड़पति बनने की खुशी पर ढोलेरा तहसील निवासी जिग्नेश ने बताया था कि  11 sixes एप पर आईपीएल के 2021 के पूरे सीजन में उन्होंने टीम बना कर खेला जिससे उन्हें अब तक 1 करोड़ 10 लाख रुपए की राशि जीती।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com