26 जुलाई को देश में 21वां कारगिल विजय दिवस, होगा ऑनलाइन नेशनल क्विज कॉम्पिटिशन

27 जुलाई रात 12 बजे तक इसमें हिस्सा लेने के लिए अप्लाय कर सकते हैं ।
ANI
ANI

डेस्क न्यूज. कारगिल युद्ध के बारे में जानने के लिए इस कारगिल विजय दिवस पर अपने योद्धाओं को समर्पित राष्ट्रीय स्तर की क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस बारे में मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने एक ट्वीट कर जानकारी दी।

ANI
ANI

रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

कैंडिडेंट्स 27 जुलाई रात 12 बजे तक इसमें हिस्सा लेने के लिए अप्लाय कर सकते हैं। पहले आवेदन की आखिरी तारीख 25 जुलाई थी जिसे अब बढ़ाकर 27 जुलाई कर दिया है। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स quiz.mygov.in/quiz/kargil-vijay-diwas-quiz के जरिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

कितना समय दिया जाएगा ?

इस प्रतियोगिता परीक्षा में 6 सवाल पूछे जाएंगे। एक सवाल का जवाब देने के लिए 60 सेकेंड का समय दिया जाएगा। गलत जवाब देने पर कोई निगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी।

मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने एक ट्वीट कर जानकारी दी। 

इस बारे में मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने एक ट्वीट कर जानकारी दी। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि, "कारगिल युद्ध के बारे में जानने के लिए इस कारगिल विजय दिवस पर अपने योद्धाओं को समर्पित राष्ट्रीय स्तर की क्विज प्रतियोगिता का आयोजन कर रहे है।'

दिया जाएगा, सर्टिफिकेट 

इस कॉम्पिटिशन में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को एक सर्टिफिकेट भी मिलेगा। साथ ही जिस स्टूडेंट को 80 फीसदी या उससे ज्यादा स्कोर मिलेंगे, उन्हें यूजीसी के अध्यक्ष , NCERT के निदेशक और सीईओ @mygovindiam द्वारा हस्ताक्षरित एक योग्यता प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

गौरतलब है कि कोरोना को देखते हुए ऑनलाइन शिक्षा पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है । यही कारण है कि सरकार चाहती है, कि बच्चों को फिलहाल ऑनलाइन माध्यम से ही पढ़ाया जाए और ऑनलाइन शिक्षा को ज्यादा महत्व देखकर घर में रहकर ही कोरोना की जंग लड़ी जाए ।

Like and Follow us on :

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com