ACB ने किया जयपुर के जवाहर सर्कल पुलिस स्टेशन थाने के हैडकांस्टेबल व कांस्टेबल को ट्रेप, महिला की गुमशुदगी रिपोर्ट में FIR दर्ज नहीं करने के लिए मांगी 5 हजार रुपए की रिश्वत

ACB ने किया जयपुर के जवाहर सर्कल पुलिस स्टेशन थाने के हैडकांस्टेबल व कांस्टेबल को ट्रेप, महिला की गुमशुदगी रिपोर्ट में FIR दर्ज नहीं करने के लिए मांगी 5 हजार रुपए की रिश्वत

एक हैडकांस्टेबल व कांस्टेबल को 3000 रुपए लेते गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले कांस्टेबल परिवादी से हैडकांस्टेबल के कहने पर दो हजार रुपए रिश्वत वसूल चुका था।

राजस्थान में ACB की कार्रवाई काफी सरहानीय देखी गयी है और जिस तरीके से भ्रष्टाचार को लेकर ACB की ताबड़ – तोड़ कार्रवाई देखने को मिली है उसको लेकर घूस खोरो पर भी एक बड़ा शिकंजा कसा गया है। वही ACB ने जयपुर के जवार सर्किल थाने के दो कांस्टेबल पर शिकंजा कसा है

एक हैडकांस्टेबल व कांस्टेबल को 3000 रुपए लेते गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले कांस्टेबल परिवादी से हैडकांस्टेबल के कहने पर दो हजार रुपए रिश्वत वसूल चुका था।

मुकदमा दर्ज नहीं करने और गिरफ्तारी नहीं करने की एवज में मांगी रिश्वत

एसीबी के डीजी बीएल सोनी ने बताया कि गिरफ्तार हैडकांस्टेबल सरदारमल सिंह जाट है। वह भरतपुर जिले में डीग तहसील में गांव मंगला देशवाल जाटोली का रहने वाला है। वह जयपुर में जवाहर सर्किल थाने में हैडकांस्टेबल है। जबकि गिरफ्तार कांस्टेबल लोकेश कुमार शर्मा तूंगा तहसील में ही शावलियावाला, अणतपुरा का रहने वाला है।

आपको बता दें कि नवंबर 2020 में भी एसीबी ने जवाहर सर्किल थाने में एएसआई लक्ष्मणराम को 24 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था।

इस संबंध में परिवादी ने एसीबी की जयपुर शहर प्रथम में शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें बताया कि एक महिला की गुमशुदगी रिपोर्ट में जांच कर मुकदमा दर्ज नहीं करने और उसे गिरफ्तार नहीं करने की एवज में हैडकांस्टेबल सरदार सिंह अपने सहकर्मी कांस्टेबल के मार्फत 5000 रुपए की रिश्वत मांग रहा है। इसमें 2000 रुपए वह पहले ही कांस्टेबल को दे चुका है।

तब शिकायत का सत्यापन कर सोमवार को ट्रेप रचा गया। एसीबी ने 3000 रुपए लेते हुए कांस्टेबल लोकेश शर्मा को ट्रेप किया। इसी केस में हैडकांस्टेबल सरदार सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उनके आवास व ऑफिस में भी ठिकानों पर एसीबी ने सर्च कार्रवाई की। आपको बता दें कि नवंबर 2020 में भी एसीबी ने जवाहर सर्किल थाने में एएसआई लक्ष्मणराम को 24 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था।

Like and Follow us on : 

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com