जयपुर शिप्रापथ थाना पुलिस द्वारा ऑक्सीजन की कालाबाजारी को लेकर बड़ी कार्रवाई

वहीं 29 अप्रैल को ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
जयपुर शिप्रापथ थाना पुलिस द्वारा ऑक्सीजन की कालाबाजारी को लेकर बड़ी कार्रवाई

जयपुर शिप्रापथ थाना पुलिस की कालाबाजारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की

कोरोना संक्रमण के दौर में लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर,

उन्हें फर्जी कोरोना रिपोर्ट थमाने वाले और ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने वाले बदमाशों को दबोचा है.

बता दें, शिप्रापथ थाना पुलिस ने जहां 27 अप्रैल को फर्जी कोरोना रिपोर्ट बनाने वाले गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया था.

वहीं 29 अप्रैल को ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

पुलिस की ओर से लगातार ऐसे गिरोह और लोगों पर निगरानी रखी जा रही है,

जो कोरोना काल में लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ करने और कालाबाजारी करने में लगे हुए हैं.

यह शिकायत मिली कि कुछ लोग ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी कर रहे हैं

गौरतलब है की शिप्रापथ थानाधिकारी महावीर सिंह राठौड़ ने बताया, फर्जी कोरोना रिपोर्ट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने के बाद आमजन से लगातार शिकायतें पुलिस को प्राप्त हो रही हैं. लोगों से ही यह शिकायत मिली कि कुछ लोग ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी कर रहे हैं और उन्हें ऊंची कीमत पर बेचा जा रहा है. वर्तमान में ऑक्सीजन की भारी किल्लत चल रही है

ऑक्सीजन सिलेंडर का भंडारण और बेचने का काम कर रहा है

और लोग जीवन बचाने के लिए मुंह मांगी कीमत पर ऑक्सीजन खरीदने को तैयार हैं, जिसका नाजायज फायदा उठाकर त्रिवेणी नगर स्थित विश्वेश्वर्या नगर में रहने वाला रामलाल नामक व्यक्ति अवैध रूप से ऑक्सीजन सिलेंडर का भंडारण और बेचने का काम कर रहा है. सूचना पर पुलिस टीम ने दबिश देकर अंकित गैस एजेंसी के कर्मचारी रामलाल को गिरफ्तार कर उसके घर में छिपाकर रखे 22 बड़े सिलेंडर और चार छोटे सिलेंडर ऑक्सीजन के बरामद किए.

Like and Follow us on :

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com