इस बार लोकसभा में महंगाई रहा सबसे बड़ा मुद्दा,विपक्ष भी रहा अडिग

मोदी ने उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल को राज्यसभा में सदन का नेता नियुक्त करने का फैसला किया है.
इस बार लोकसभा में महंगाई रहा सबसे बड़ा मुद्दा,विपक्ष भी रहा अडिग

जासूसी कांड, महंगाई, कोरोना, किसान आंदोलन को लेकर लोकसभा में जोरदार हंगामा हुआ लोकसभा की कार्यवाही को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थिगित भी किया गया लोकसभा स्पीकर ने प्रश्नकाल चलाने की कोशिश की लेकिन विपक्षी सांसदों के हंगामे में कोई कमी नहीं आयी. वहीं दूसरी तरफ राज्यसभा कांग्रेस सांसद राजीव सातव के निधन के कारण राज्य सभा की कार्यवाही 1 घंटे के लिए स्थगित हुई.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि संसद की सबसे बड़ी मजबूती स्वस्थ परंपराएं होती हैं. इसे बना कर रखना पक्ष और विपक्ष दोनों की जिम्मेदारी है. यह परंपराएं संविधान और नियमों से बनते हों लेकिन आज यह पंरपरा तोड़ी गई है कि पीएम जब अपने मंत्रिमंडल के विस्तार की जानकारी जे रहे थे तब कांग्रेस ने जो किया वह बहुत दुःखद था.

बता दें लोकसभा में कई विपक्षी दलों के हंगामे के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रिपरिषद में शामिल हुए नये मंत्रियों के संबंध में जानकारी सदन के पटल पर रखी.

वहीं राज्यसभा में सभापति एम वैंकेया नायडू ने वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल को उच्च सदन का नेता नियुक्त किए जाने की घोषणा की. मानसून सत्र की पहली बैठक शुरू होने के साथ ही नायडू ने घोषणा की कि उन्हें संसदीय कार्य मंत्री की ओर से यह जानकारी दी गयी है कि मोदी ने उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल को राज्यसभा में सदन का नेता नियुक्त करने का फैसला किया है.

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com