मुंद्रा पोर्ट से ड्रग बरामदगी पर अडानी ग्रुप की ने क्या दिया बयान ? जानें

अडानी ग्रुप की नियंत्रण वाले मुंद्रा से 3 टन ड्रग्स की बरामदी के बाद अडानी ग्रुप का इस पर बयान जारी हुआ है
मुंद्रा पोर्ट से ड्रग बरामदगी  पर अडानी ग्रुप की ने क्या दिया बयान ? जानें

गुजरात में कच्चा का मुंद्रा पोर्ट किसी ज़माने में मसलो और नमक के व्यापर के लिए प्रयोग किये जाने वाले यह बंदरगाह अब दुनियाभर की तमाम चीजों के आयात और निर्यात का केंद्र बन चूका है। इस बन्दरगाह को चलने की जिम्मेदारी फ़िलहाल देश के सबसे बड़े उद्योगपतिओं में से एक गौतम अडानी के मालिकाना हक़ वाली कंपनी अडानी समूह की है।

16 सितम्बर 2021 कस्टम और DRI की टीम ने मिलकर सामने के आने और ले जाने को लेकर सतर्क और चौकन्नी थी।

दोनों टीमें इसलिए भी चौकस थी क्योकि जून के महीने में बड़ी चूक की वजह से बड़ी मात्रा में हेरोइन की खेप उनकी नजरो से बच निकली थी।
ये ड्रग कंसाईमेंट DRI और कस्टम की चूक के चलते अपने मंजिल तक बच के पहुंच गया था

इस पूरे मामले में कस्टम और DRI के कुछ अधिकारिओ का हाथ होने का भी शक है । ऐसा माना जा रहा इनकी बड़ी भूमिका हो सकती है।

इस वजह से दोनों ही एजेंसी दबाव में थी। पता चला की एक ईरानी टेलकम पाउडर की बड़ी खेप भारत लायी जा रही है जिसे आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा के पते पर भेजा जाना था। हेरोइन और टेलकम पाउडर दोनों ही सफ़ेद महीन पाउडर जैसे होते हैं और दोनों में फर्क करना मुश्किल होता है। जैसे ही इस पाउडर का कंटेनर बंदरगाह पंहुचा। DRI और कस्टम की संयुक्त टीम हरकत में आ गयी।

जब टेलकम पाउडर भरे कंटेनरो की जाँच की गयी तो अधिकारिओ के होश ही उड़ गए ।दो कन्टेनरो में पूरे 3000 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई। ऐसे भारत क्या दुनिया में अब तक की ड्रग्स की सबसे बड़ी बरामदगी बताया जा रहा है।

ड्रग की ये खेप कितनी बड़ी थी इसको ऐसे समझिये

ड्रग इतनी बड़ी थी की इस पूरे ड्रग्स की सही कीमत का अंदाजा लगाने में ही जाँच एजेंसी को कई दिन लग गए। शुरू अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इस ड्रग की कीमत पूरे 9000 करोड़ रुपये बताई गयी थी मगर बाद में इसकी कीमत 21000 करोड़ बताई जा रही है। जाँच एजेंसी इसे अंतर्राष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट के बड़े हिस्से के तौर पर देख रही हैं। एक्सपोर्ट कंपनी का नाम अफगानिस्तान के कंधार स्थित हसन हुसैन प्राइवेट लिमिटेड बताई जा रही है।

अडानी ग्रुप ने कहा –

अडानी समूह ने इस पूरे मामले पर एक बयान जारी कर कहा ," 15 सितम्बर 2021 को DRI और सीमा शुल्क के एक संयुक्त अभियान में अफगानिस्तान से आये दो कंटेनरों से भारी मात्रा मे ड्रग्स पकड़ी गयी। हम अवैध हेरोइन के खेप को पकड़ने के लिए DRI और कस्टम विभाग को बधाई और धन्यवाद देते हैं। कानून भारत सरकार के सीमा शुल्क और DRI के सक्षम अधिकारियो को गैर कानूनी कार्गो को खोलने और जाँच करने और जब्त करने का अधिकार देता है देश भर में कोई भी पोर्ट और कंटेनर की जाँच नहीं कर सकता है। उनकी भूमिका बंदरगाह चलने तक सीमित है। हमे पूरी उम्मीद है की ये बयान सोशल मीडिया पर अडानी समूह के खिलाफ चलाये जा रहे दुर्भावना ग्रसित और झूठे प्रचार पर विराम लगा देगा। "

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com