आगरा के बाद अब उत्तर प्रदेश में किस पुलिस थाने में हुई चोरी , पढ़िए

आगरा के बाद अब उत्तर प्रदेश में किस पुलिस थाने में हुई चोरी , पढ़िए

कानपुर : आगरा थाने के मालखाना से 25 लाख रुपये व दो पिस्टल चोरी करने के आरोप में पकड़े गए सफाईकर्मी अरुण वाल्मीकि की मौत और उन पर चल रहा सियासी आंदोलन अभी शांत नहीं हुआ है. घाटमपुर कोतवाली, कानपुर का मालखाना

कानपुर : आगरा थाने के मालखाना से 25 लाख रुपये व दो पिस्टल चोरी करने के आरोप में पकड़े गए सफाईकर्मी अरुण वाल्मीकि की मौत और उन पर चल रहा सियासी आंदोलन अभी शांत नहीं हुआ है | घाटमपुर कोतवाली, कानपुर का मालखाना। एक सनसनीखेज मामला सामने आया है | यहां के मलखाना से लाखों के जेवरात, नकदी व नशीला पदार्थ गायब होने से पूरे विभाग में हड़कंप मच गया है |

अब पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मामले से जुड़ी सामग्री कहां है | वहीं जब कोर्ट से जवाब मांगा गया तो विभाग के तमाम पुलिसकर्मियों के पसीने छूट रहे हैं | जांच में पता चला कि 2003 में बरामद माल घाटमपुर कोतवाली के मलखाना में उपलब्ध नहीं है। जिसके चलते कोर्ट ने डीजीपी को पत्र लिखकर आईजी रेंज को मामले को गंभीरता से लेने का आदेश दिया है |

जानिए क्या है पूरा मामला

2003 में घाटमपुर कोतवाली के तत्कालीन इंस्पेक्टर टीपी सिंह ने ट्रेन में लूट के 9 आरोपियों को नशीला पदार्थ, आभूषण और नकदी के साथ गिरफ्तार किया था | इंस्पेक्टर ने ट्रायल में आरोप लगाया था कि आरोपी ट्रेन डकैती गिरोह का है। उसके पास से करीब एक किलो दो सौ ग्राम चांदी, 15 ग्राम सोने के आभूषण, 66 ग्राम डायजेपाम बरामद किया गया। ये सभी आरोपी फतेहगढ़ के फर्रुखाबाद के मेरापुर थाना क्षेत्र के बहनापुर गांव के रहने वाले हैं | पुलिस ने कोतवाली में मुन्नालाल आदि के नाम से केस दर्ज किया था। वहीं पुलिस ने आरोपियों से बरामद माल को कोतवाली के मालखाने में जमा करा दिया था | मुन्नालाल के मामले की सुनवाई इन दिनों कानपुर देहात के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश VII की अदालत में चल रही है. इसमें पुलिस को सामान उपलब्ध कराने के आदेश दिए गए हैं।

वकील ने कहा कि

माटी कोर्ट के एडीजीसी धनंजय पांडे ने बताया कि साक्ष्य की सुनवाई के दौरान थाने के अधिवक्ता ने बताया कि कोतवाली के मालखाने में मामले से संबंधित सामान उपलब्ध नहीं है | इस पर कोर्ट ने 20 अक्टूबर को आईजी कानपुर को पत्र लिखकर निर्देश दिया है कि तत्कालीन मलखाना इंचार्ज और घाटमपुर इंस्पेक्टर के खिलाफ जांच के बाद कार्रवाई की जाए, ताकि मामले का जल्द समाधान किया जा सके | वहीं, कोतवाली से सोना, चांदी और नशीला पदार्थ गायब होने से हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक मामला दर्ज कराने वाले टीपी सिंह सीओ के पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं |

 मालखाना का रिकॉर्ड खंगाल रही पुलिस

मादक पदार्थ गायब होने के मामले में कोतवाली में हड़कंप मच गया है, वहीं मलखाना से जुड़े रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं | पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि तत्कालीन मालखाना प्रभारी ने 2003 में ड्रग्स दर्ज किया था या नहीं। साथ ही इसके बाद कितने मालखाना प्रभारी बदले, मलखान रजिस्टर में कोई गुमशुदगी की रिपोर्ट है या नहीं. वहीं इस मामले में कोई भी जिम्मेदार अधिकारी कुछ भी कहने को तैयार नहीं है |फिलहाल घाटमपुर पुलिस की कार्यशैली कटघरे में खड़ी नजर आ रही है।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com