कोरोना के लक्षण दिखने के बाद हॉस्पिटल में भर्ती हूए संबित पात्रा

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा में मिले कोरोना के लक्षण, मेदांता में भर्ती
कोरोना के लक्षण दिखने के बाद हॉस्पिटल में भर्ती हूए संबित पात्रा

न्यूज – बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा के अंदर कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए हैं। इसके बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक संबित पात्रा में कोविड-19 संक्रमण के कुछ लक्षण देखे गए हैं।

सूत्रों के मुताबिक संबित पात्रा का स्वैब लिया जा चुका है। अब रिपोर्ट का इंतजार है। बता दें कि संबित पात्रा समाचार चैनलों पर सामने आने वाला भाजपा का एक लोकप्रिय चेहरा हैं। वे सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते हैं और उन्होंने वीरवार को भी कई ट्वीट किये।

उधर, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक कुल 1,58,897 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 86,520 सक्रिय मामले हैं वहीं ठीक होने वालों की संख्या 67,826 है जबकि जिन लोगों ने कोरोना से अपनी जान गवा दी उनकी संख्या 4,540 है।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com