राज्यसभा में पास होने के बाद आज लोकसभा में पेश होगा,जम्मू-कश्मीर पुर्नगठन बिल 2019

मंगलवार शाम को जम्मू के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती को गिरफ्तार कर लिया गया..
राज्यसभा में पास होने के बाद आज लोकसभा में पेश होगा,जम्मू-कश्मीर पुर्नगठन बिल 2019

डेस्क न्यूज – गृह मंत्री अमित शाह आज लोकसभा में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल 2019, जम्मू-कश्मीर रिजर्वेशन (सेंकेंड अमेंडमेंट) बिल 2019 और आर्टिकल 370 को बेअसर बनाने वाला रिजॉल्यूशन पेश करेंगे, उन्होंने 5 अगस्त को लोकसभा में जम्मू-कश्मीर राज्य का पुनर्गठन करने, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाने के प्रस्ताव संबंधी संकल्प पेश किए।

जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक 2019 राज्यसभा में 5 अगस्त को पास हो गया, शाह ने बताया कि जम्मू-कश्मीर राज्य दो केंद्र शासित प्रदेशों (जम्मू-कश्मीर) में बांटा जाएगा। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा होगी, जबकि लद्दाख में विधानसभा नहीं होगी। इन दोनों केंद्र शासित प्रदेशों में भारतीय संविधान के सभी प्रावधान लागू होंगे,

केंद्र सरकार के आर्टिकल 370 को बेअसर बनाने के ऐलान के बाद जम्मू-कश्मीर में फिलहाल शांति है, वहां कोई भी विरोध-प्रदर्शन नहीं हुआ है, लोग जरूरी काम के लिए बाहर निकल रहे हैं।

राज्यसभा में 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल 2019 पास हो गया, इसके पक्ष में 125 वोट और इसके खिलाफ 61 वोट पड़े।

वही जम्मू के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती को गिरफ्तार कर लिया, ये दोनों रविवार से नजरबंद थे। जम्मू-कश्मीर में जम्मू एंड कश्मीर पीपल्स कॉन्फ्रेंस के नेता सज्जाद लोन सहित कुछ और लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com