19वें दिन भी नहीं थमी अजय देवगन की ‘तानाजी’ की रफ्तार

19वें दिन भी 'तानाजी द अनसंग वॉरियर' के कलेक्शन पर कुछ खास असर पड़ता नहीं दिख रहा है।
19वें दिन भी नहीं थमी अजय देवगन की ‘तानाजी’ की रफ्तार

डेस्क न्यूज़- बॉक्स ऑफिस पर बीते शुक्रवार को वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की 'स्ट्रीट डांसर 3डी' और कंगना रनौत की 'पंगा' रिलीज हुई है। दोनों फिल्मों को मिले जुले रिएक्शन मिले हैं। दो नई फिल्मों की रिलीज के बावजूद 19वें दिन भी 'तानाजी द अनसंग वॉरियर' के कलेक्शन पर कुछ खास असर पड़ता नहीं दिख रहा है। फिल्म की रफ्तार अभी भी बरकरार है। वहीं 'तानाजी' के साथ रिलीज हुई 'छपाक' का बुरा हाल है

'तानाजी' ने रिलीज के पहले हफ्ते में धुआंधार कलेक्शन करते हुए 118.91 करोड़ जुटा लिए थे। फिल्म ने दूसरे हफ्ते भी पकड़ बनाकर रखी और 78.54 करोड़ का बिजनेस किया। तीसरे हफ्ते के शुक्रवार को 'तानाजी' ने 5.38 करोड़, शनिवार को 9.52 करोड़, रविवार को 11.90 करोड़, सोमवार को 4.70 करोड़ और मंगलवार को करीब 3.80 करोड़ का बिजनेस करने में सफल रही। हालांकि मंगलवार के आधिकारिक आंकड़े अभी तक नहीं आए हैं। इस तरह फिल्म ने 19 दिन में कुल 232.75 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। अनुमान है फिल्म 300 करोड़ के आस-पास तक पहुंच सकती है।

अजय देवगन, काजोल और सैफ अली खान की मुख्य भूमिका से सजी फिल्म को दर्शकों के साथ क्रिटिक्स की काफी सराहना मिली है। फिल्म में अजय देवगन तानाजी बने हैं। काजोल ने तानाजी की पत्नी सावित्री बाई का किरदार निभाया है। वहीं सैफ अली खान निगेटिव किरादर में हैं उनके किरदार का नाम उदयभान है। फिल्म का कुल बजट 125 करोड़ है। इसका निर्देशन ओम राउत ने किया है। वहीं अजय देवगन और भूषण कुमार ने मिलकर फिल्म को प्रोड्यूस किया है।

'छपाक'

दीपिका पादुकोण की 'छपाक' की। रिलीज से पहले 'छपाक' की चर्चा तो खूब रही हालांकि इसका फायदा उसे नहीं मिला। फिल्म पहले हफ्ते ही कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। तीसरे हफ्ते तक आते-आते 'छपाक' ज्यादातर सिनेमाघरों से उतर गई है। फिल्म ने 19वें दिन 5-7 लाख का बिजनेस किया है। फिल्म का कुल कलेक्शन करीब 35-36 करोड़ के आस-पास है। 'छपाक' का बजट 45 करोड़ है। इस तरह ये अपना बजट भी नहीं निकाल पाई।

एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी से प्रेरित 'छपाक' में दीपिका पादुकोण और विक्रांत मेसी की मुख्य भूमिका है। फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है। जबकि फॉक्स स्टार स्टूडियोज, दीपिका और मेघना ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com