न्यूज़- इस हफ्ते की शुरुआत से Bigg Boss के हाउस में काफी धमाल देखने को मिल रहा है।
हफ्ते की शुरुआत में पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) और एजाज खान ( Ejaz Khan) में जबरदस्त फाइट हुई।
वहीं हफ्ते के बीच में जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) के लिए घर में उनके दोस्त अली गोनी (Ali Goni) ने एंट्री ली तो माहौल काफी हैपनिंग होगा।
इस वीकेंड के वार में शनिवार (7 नवंबर) को जैस्मिन भसीन और अली गोनी का रोमांटिक अंदाज भी दिखेगा।
असल में आज (07 नवंबर) टेलीकास्ट होने वाले वीकेंड के वार का प्रोमो देखकर लगता है कि शो के दौरान किसी तरह का सेलिब्रेशन होने वाला है।
असल में आज (07 नवंबर) टेलीकास्ट होने वाले वीकेंड के वार का प्रोमो देखकर लगता है कि शो के दौरान किसी तरह का सेलिब्रेशन होने वाला है।
जिसके लिए Bigg Boss हाउस के कंटेस्टेंट को जोड़ियों में डांस करने को बोला गया है।
कलर्स चैनल द्वारा जारी किए प्रोम वीडियो में शो के होस्ट सलमान खान बोलते दिखते हैं कि आज यहां होने वाला है सेलिब्रेशन।
इसी सेलिब्रेश के तहत जैस्मिन भसीन और अली गोनी डांस करेंगे।
इसके अलावा निक्की तम्बोली और जान रुबीना दिलैक और उनके पति अभिनव शुक्ला भी रोमांटिक डांस करते दिखेंगे।
जैस्मिन भसीन और अली गोनी को फिल्म Hasee Toh Phasee के ‘लव लाइफ’ के गाने पर डांस करते देखा जाएगा।
जैस्मिन भसीन और अली गोनी को फिल्म Hasee Toh Phasee के ‘लव लाइफ’ के गाने पर डांस करते देखा जाएगा। डांस के दौरान अली शीशे के उस पास से जैस्मिन को किस भी करते हैं। अली Bigg Boss के घर के अंदर एंट्री अचानक हुई थी। इसलिए, उन्हें एक अलग कमरे में अलग रखा गया है, जहां लोग उनसे टेलीफोन के जरिए बात करते हैं।
रुबीना दिलैक और उनके पति अभिनव शुक्ला सलमान खान के गाने ‘बीवी नंबर 1’ पर डांस करते दिखाई देंगे
वहीं रुबीना दिलैक और उनके पति अभिनव शुक्ला सलमान खान के गाने ‘बीवी नंबर 1’ पर डांस करते दिखाई देंगे। रुबीना दिलैक डांस के लिए सफेद साड़ी और हॉट रेड लिपस्टिक में दिखाई देंगे। वहीं राहुल वैद्य सोलो परफॉर्मेंस करेंगे, जिसमें वो शाहरुख खान का गाना ‘Am the best’ पर डांस करेंगे।