Uttar Pradesh : जहरीली शराब पीने से मरने वाली महिला मजदूर का डीजल डालकर हुआ अंतिम संस्कार

यूपी के अलीगढ़ में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला सामला समाने आया है। जहरीली शराब पीने से मरने वाली महिला मजदूर का अंतिम संस्कार डीजल डालकर कर दिया गया।
Uttar Pradesh : जहरीली शराब पीने से मरने वाली महिला मजदूर का डीजल डालकर हुआ अंतिम संस्कार

यूपी के अलीगढ़ में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला समाने आया है। जहरीली शराब पीने से मरने वाली महिला मजदूर का अंतिम संस्कार डीजल डालकर कर दिया गया। इस घटना के सामने आने का बाद प्रशासन सवालों के घेरे में आ गया है। दरअसल मृतक महिला ईंट के भट्टे पर काम करती थी। वह बिहार की रहने वाली थी।

Uttar Pradesh : जहरीली शराब पीने से मरने वाली महिला मजदूर का डीजल डालकर हुआ अंतिम संस्कार – बताया जा रहा है कि महिला मजदूर ने जहरीली शराब पी ली थी, जिसकी वजह से उसकी भी मौत हो गई। भट्टा मालिक और जिला प्रशासन ने पोस्टमार्टम के बाद महिला के शव को मजदूरों को सौंप दिया था।

लेकिन न तो मजदूरों के पास अंतिम संस्कार के लिए पैसे  थे और न ही उन्हें इसके लिए कोई भी सामान मुहैया कराया गया था।

डीजल डालकर किया महिला का अंतिम संस्कार

जिसके बाद मजबूर होकर उन्होंने पास के खेत में रखे इंजन से डीजल निकाला और चिता में जालकर आग लगा दी। मजदूरों का कहना है कि कई घंटे इंतजार के बाद भी प्रशासन की तरफ से अंतिम संस्कार की कोई व्यवस्था नहीं की गई थी, जिसके बाद उन्हें डीजल से महिला का अंतिम संस्कार करना पड़ा।

मजबूर मजदूरों ने चारपाई को तोड़कर मृतक महिला के लिए अर्थी बनाई और उसे नहर के किनारे लेकर गए

खबर के मुताबिक महिला का शव मजदूरों को सौंपने के बाद भट्टा मालिक, मुनीम और ठेकेदार ने अपना फोन बंद कर लिया था। उन्होंने अंतिम संस्कार के लिए न ही पैसे दिए और न ही किसी भी सामान का इंतजाम किया। मजबूर मजदूरों ने चारपाई को तोड़कर मृतक महिला के लिए अर्थी बनाई और उसे नहर के किनारे लेकर गए।

हालांकि भट्टा मालिक ने शव जलाने के लिए लकड़ियां जरूर भेज दी थीं और कोई भी इंतजाम नहीं किया था। जिसके बाद मजदूरों को डीजल से अंतिम संस्कार करना पड़ा।

'भट्टा मालिक ने नहीं की कोई भी मदद'

मृतक महिला के परिवार का दावा है कि भट्टा मालिक ने अंतिम संस्कार के लिए घी और दूसरे सामान की व्यवस्था नहीं कराई मजबूर होकर उनको डीजल से शव जलाना पड़ा। उन्होंने कई घंटे तक शव रखकर इंतजार किया लेकिन प्रशासन की तरफ से भी कोई मदद उन तक नहीं पहुंची।

इंटरनेशनल क्रिकेट से सस्पेंड हुआ इंग्लैंड का ये खिलाडी, जानें क्या है कारण

Like and Follow us on :

Twitter

Facebook

Instagram

YouTube

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com