मिर्ची बड़े में छिपकली डालकर दुकानदार को ब्लैकमेल करने की कोशिश, झूठा वीडियो बनाकर वायरल करने की दी धमकी

जोधपुर शहर के महामंदिर चौराहा के पास मिठाई की दुकान से खरीदे मिर्ची बड़े में मरी हुई छिपकली का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में दो युवक आपस में बात करते हुए छिपकली दिख रहे हैं।
मिर्ची बड़े में छिपकली डालकर दुकानदार को ब्लैकमेल करने की कोशिश, झूठा वीडियो बनाकर वायरल करने की दी धमकी

जोधपुर शहर के महामंदिर चौराहा के पास मिठाई की दुकान से खरीदे मिर्ची बड़े में मरी हुई छिपकली का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में दो युवक आपस में बात करते हुए छिपकली दिख रहे हैं।

आरोप था कि मिर्चीबड़े में से मरी हुई छिपकली निकली। जब मामला पुलिस तक पहुंचा तो सामने आया कि दो युवकों ने झूठा वीडियो बनाकर 20 हजार रुपए मांगे, इसके बाद महामंदिर थाने में मामला भी दर्ज कराया गया।

मिर्चीबड़े में से छिपकली निकलने का आरोप लगाते हुए वीडियो बनाकर बदनाम करने की धमकी दी

थानाधिकारी लेखराज सिहाग ने बताया कि एक वीडियो वायरल हुआ था। महामंदिर चौराहे पर स्थित एक मिठाई की दुकान से खरीदे मिर्ची बड़े में छिपकली निकली है।

जैसे ही यह वीडियो दुकानदार तक पहुंचा तो वह थाने गया और बावड़ी गांव निवासी उमाराम छाबा के खिलाफ ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज कराया।

आरोप है कि वह व्यक्ति कुछ दिनों पहले दुकान पर आया था। उसने मिर्चीबड़े में से छिपकली निकलने का आरोप लगाते हुए वीडियो बनाकर बदनाम करने की धमकी दी।

वीडियो में छिपकली एकदम सही सलामत नजर आ रही है

दुकान संचालक अभि परिहार का कहना है कि हमारे यहां मिर्चीबड़ा बनाने का प्रोसेस एकदम साफ सुथरा है। मिर्चीबड़ा बनाने का मसाला तीन-चार हाथ से होकर निकलता है। आलू को बहुत अच्छी तरह से मैश किया जाता है। इसके बाद अन्य व्यक्ति दूसरे मसाले मिलाता है। तीसरा आदमी इसको हाथ से अच्छी तरह से आपस में मिक्स करता है।

ऐसे में यदि छिपकली पहले से मसाले में मिली होती तो वह भी पूरी तरह से मैश हो चुकी होती। जबकि वीडियो में छिपकली एकदम सही सलामत नजर आ रही है।

युवक ने मिर्चीबड़े में छिपकली डाल 20 हजार रुपए की मांग कर रहा

दुकानदार का कहना है कि उमाराम छाबा जिस समय दुकान में आया, वह शराब पिए हुए था। उसने मुझे ब्लैकमेल किया और 20 हजार रुपए मांगे। जब मैंने रुपए देने से मना कर दिया तो उसने यह झूठा वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। थाना अधिकारी लेखराज सिहाग ने बताया कि दुकान मालिक की ओर से रिपोर्ट दी गई है कि युवक ने मिर्चीबड़े में छिपकली डाल 20 हजार रुपए की मांग कर रहा है। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com