अमेजॉन अब फुड डिलीवरी भी करेगा..

बेंगलुरु से होगी शुरूआत इससे बाद दिल्ली, मुंबई में शुरू होगी डिलीवरी
अमेजॉन अब फुड डिलीवरी भी करेगा..

न्यूज – आपने अमेजॉन से शांपिग तो की ही होगी, अमेजॉन से आप ऑनलाइन खरीदरी तो करते ही है,साथ ही आपको ये प्लेटफार्म वॉलेट की सुविधा भी देता है,जिससे आप मोबाइल रिचार्ज और युटिलिटी बिल पैमेंटस करते ही है, अमेजॉन से ओर भी बहुत सी चीजें खरीदी होगी, लेकिन बना बनाया खाना नहीं खरीदा होगा…नहीं ना

लेकिन आपको पता चलें कि अमेजॉन अब बना बनाया खाना यानी कि  फुड डिलवरी भी करेगा। तो आप यकिनन बहुत खुश होगें। जी हां अमेजॉन जल्द ही स्विगी और जोमेटो की तरह भारत में फुड डिलवरी शुरू करने जा रहा है.. हाल ही में इसके संकेत अमेजॉन ने दिये है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेजॉन ने इसकी तैयारी पुरी कर ली है और अगले महिने से इसकी शुरूआत भी कर देगा। ऐसे में मार्केट में पहले से मौजूद ऑनलाइन फुड डिलवरी करने वाली कंपनियों को कडी टक्कर दे सकता है।

अमेजॉन अभी देशभर में रेंस्टोरेंटों से टाइअप करने में जूटा है। और अगले महिने से बेंगलुरू शहर में इसकी शुरूआत कर सकता है। इसके बाद देश के बाकि शहरों में फुड डिलवरी कि शुरूआत करेगा, बेंगलुरू के बाद राजधानी दिल्ली और मुंबई में शुरूआत हो सकती है…अमेजॉन से इस बारे में बोलने से मना कर दिया उनके एक प्रवक्ता ने कहा कि "हम भविष्य में क्या कर सकते हैं या क्या नहीं ,हम ऐसी अटकलों पर टिप्पणी नहीं करते हैं

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com